छिंदवाड़ा। रेलवे स्टेशन का नागपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम विकास कुमार कश्यप ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर की जाने वाली साफ सफाई की व्यवस्था,मालवाहक गाड़ियों की लोडिंग और अनलोडिंग की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जिले में लगभग 6 महीने से पैंसजर ट्रेन बंद हैं. अभी सिर्फ मालगाड़ी चल रही है. मीडिया से बातचीत में डीसीएम विकास कुमार कश्यप ने बताया कि माल गाड़ियों की आवाजाही चल रही है, उनकी लोडिंग और अनलोडिंग की व्यवस्था देखी गई है. हालांकि छिंदवाड़ा में पैसेंजर ट्रेन कब से शुरू होगी. इस बारे में अभी कोई आदेश नहीं आए हैं.