ETV Bharat / state

एक्सपोर्ट कंपनी बंद, कर्मचारियों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - राज्यपाल लालजी टंडन

एक्सपोर्ट कंपनी के लगभग 200 कर्मचारी के सामने नौकरी का संकट खड़ा हो गया है, जिसकी सूचना ओडिशा से आए कंपनी के अधिकारियों ने दी. इसी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कर्मचारियों के साथ मिलकर राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा है.

Export Employees submitted memorandum
निजी एक्सपोर्ट कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 4:37 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में एक एक्सपोर्ट कंपनी को बड़ा झटका लगा है. कंपनी पर ताला लगाने का निर्णय अब ले लिया गया है, जहां ओडिशा से आए कंपनी के अधिकारियों ने 14 जुलाई यानी मंगलवार को इसकी सूचना दी. इसके बाद से ही कर्मचारी संगठन विरोध कर रहे हैं. अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसी समस्या को लेकर कांग्रेस के नेता कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां राज्यपाल लालजी टंडन के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया. कर्मचारियों का कहना है कि लगभग 200 लोगों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ेगा.

एक्सपोर्ट कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

एक्सपोर्ट कंपनी में तकरीबन 135 स्थायी और ठेका कर्मचारी को मिलाकर कुल 200 कामगार काम करते हैं. कंपनी ने अपने स्थाई कर्मचारियों को ऑफर दिया है कि वह नोएडा या फिर दिल्ली में जॉइनिंग दे सकते हैं, लेकिन कोरोना संकटकाल के बीच यहां यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. ऐसी स्थिति में उनकी जॉइनिंग होना असंभव है. वहीं बड़े-बड़े महानगरों में महज 10 से 15 हजार रुपये प्रति माह की सैलरी पर काम कर पाना भी कामगारों के लिए नामुमकिन है. हालांकि इस निजी कंपनी में ज्यादातर काम करने वाले स्टॉफ में लगभग 90 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. इसी समस्या को लेकर कांग्रेस ने इन कर्मचारियों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा है.

छिंदवाड़ा। जिले में एक एक्सपोर्ट कंपनी को बड़ा झटका लगा है. कंपनी पर ताला लगाने का निर्णय अब ले लिया गया है, जहां ओडिशा से आए कंपनी के अधिकारियों ने 14 जुलाई यानी मंगलवार को इसकी सूचना दी. इसके बाद से ही कर्मचारी संगठन विरोध कर रहे हैं. अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसी समस्या को लेकर कांग्रेस के नेता कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां राज्यपाल लालजी टंडन के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया. कर्मचारियों का कहना है कि लगभग 200 लोगों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ेगा.

एक्सपोर्ट कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

एक्सपोर्ट कंपनी में तकरीबन 135 स्थायी और ठेका कर्मचारी को मिलाकर कुल 200 कामगार काम करते हैं. कंपनी ने अपने स्थाई कर्मचारियों को ऑफर दिया है कि वह नोएडा या फिर दिल्ली में जॉइनिंग दे सकते हैं, लेकिन कोरोना संकटकाल के बीच यहां यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. ऐसी स्थिति में उनकी जॉइनिंग होना असंभव है. वहीं बड़े-बड़े महानगरों में महज 10 से 15 हजार रुपये प्रति माह की सैलरी पर काम कर पाना भी कामगारों के लिए नामुमकिन है. हालांकि इस निजी कंपनी में ज्यादातर काम करने वाले स्टॉफ में लगभग 90 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. इसी समस्या को लेकर कांग्रेस ने इन कर्मचारियों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.