छिंदवाड़ा। शहर में नवरात्री की तैयारी शुरु हो गई हैं. जगह-जगह दुर्गा उत्सव के लिए बड़े- बड़े भव्य पंडाल बनाए जा रहे है. नई-नई थीम पर पंडालों की सजावट शुरु हो गई है. इस बार शहर में दक्षिण भारत के विश्वनाथन मंदिर की तर्ज पर बनने वाला पंडाल आकर्षण का केंद्र रहेगा.
गणेश उत्सव के बाद अब शहर में नवरात्र दुर्गा उत्सव की धूम बड़े स्तर पर दिखाई देगी. कई जगहों पर भव्य पंडाल लगाए जा रहे है. शहर में दुर्गा उत्सव के दौरान जहां एक ओर सुंदर झांकियां सजती हैं तो वहीं दूसरी ओर गरबे की धूम रहती है. महिलाओं ने गरबा की तैयारी भी तेजी शुरू कर दी है.
वहीं इस बार एक बड़े पंडाल में दक्षिण भारत के विश्वनाथन मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है इसका निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है. हर साल की तरह स बार भी यहां की भव्यता भक्तजनों को आकर्षित करेगी. नवरात्र शुरु होने में अब कुछ ही दिन बाकी है, जिसके लिए बड़े स्तर पर दुर्गा पंडालों में सजावट का काम तेजी से चल रहा है.