छिंदवाड़ा। देश भर में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में जिले के अमरवाड़ा में भी नगर के बस स्टैंड पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंकने की कोशिश की.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मल पटेल और नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है और लोगों के सामने परेशानी बढ़ती जा रही है. लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, वहीं दूसरी ओर चाइना बॉर्डर पर तनाव बढ़ा रहा है, केंद्र सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी इन सब बातों को छोड़कर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन कर रही है और उन पर आरोप लगा रही है. साथ ही पंडित जवाहरलाल नेहरू, सोनिया गांधी पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसके खिलाफ कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पुतला छीन लिया और समझाइश दी. इस मौके पर ड्रेस कोड के साथ पुलिस बल तैनात रही, फायर बिग्रेड की व्यवस्था भी की गई थी.