छिंदवाड़ा: लॉकडाउन 2.0 का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, वहीं अति आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. साथ ही सरकार द्वारा ई- परमिशन बाहरी जिले में जाने के लिए जारी किए जा रहे हैं. लेकिन कई जगह से खबरें आ रहीं हैं कि ई-परमिशन को पुलिस के द्वारा नहीं माना जा रहा है. ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा जिले है जब प्रकाश साहू सरकारी परमिशन लेकर अपनी पत्नी को लेने के लिए भिलाई जा रहे थे. जिनको सिवनी बॉर्डर पर पुलिस द्वारा रोक लिया गया. जिसके बाद उनको छिंदवाड़ा वापस आना पड़ा. प्रकाश साहू ने इस विषय पर छिंदवाड़ा कलेक्टर से शिकायत की.
प्रकाश की शिकायत के बाद राजेश बाथम अपर कलेक्टर ने सिवनी के अपर कलेक्टर से बात की जिसके बाद उन्होंने ई पास को माना और कहा कि आगे से ऐसी कोई दिक्कत नहीं आएगी, साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी ज्यादा जानकारी निचले अधिकारियों को नहीं थी जिस कारण शख्स को बार्डर पर ही रोक दिया गया था.