ETV Bharat / entertainment

राजामौली ने की 'पुष्पा 2' के ट्रेलर की तारीफ, बोले- पार्टी का इंतजार नहीं कर सकता, अब झुक गया 'पुष्पराज' - SS RAJAMAOULI ON PUSHPA 2 TRAILER

बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' के ट्रेलर की तारीफ की.

Rajamouli Praises Pushpa 2 Trailer
राजामौली ने की पुष्पा 2 के ट्रेलर की तारीफ (Film Poster/SS Rajamouli)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 18, 2024, 12:57 PM IST

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का ट्रेलर 17 नवंबर को पटना में रिलीज किया गया. जिसके लिए एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री समेत चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं. अब हाल ही में बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने पुष्पा 2 के ट्रेलर की तारीफों के पुल बांध दिए. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर ट्वीट किया और अल्लू अर्जुन के सामने पार्टी की डिमांड रखी.

ट्रेलर के बारे में क्या बोले राजामौली

एसएस राजामौल ने एक्स पर ट्वीट किया और लिखा, 'वाइल्ड फायर पटना से शुरू हो चुकी है और पूरे देश में फैल रही है. 5 दिसंबर को धमाका होगा. पार्टी के लिए इंतजार नहीं कर सकते पुष्पा'. राजामौली के साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री से अल्लू अर्जुन को बधाईयां आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें विजय देवराकोंडा, डेविड वॉर्नर जैसी हस्तियों ने भी शुभकामनाएं भेजीं. वहीं अल्लू अर्जुन के फैंस भी ट्रेलर से काफी खुश हैं और फिल्म के एक्साइटेड हैं.

पटना में लॉन्च हुआ ट्रेलर

पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में 17 नवंबर को लॉन्च कर दिया गया है. मेकर्स 'पुष्पा 2' के लिए बड़े लेवल की तैयारी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्रमोशन के लिए कई बड़े शहरों का चुनाव किया है. उन शहरों के नाम है- पटना, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, बैंग्लोर और कोच्चि. इसकी शुरुआत 17 नवंबर को पटना से हो गई है. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम रोल में हैं वहीं श्रीलीला ने इसमें स्पेशल डांस नंबर किया है.

पुष्पा 2 के मेकर्स ने यूएसए प्रीमियर प्री सेल में धमाल मचा दिया है. हाल ही में मेकर्स ने इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया. पोस्ट के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, 'कोई रिकॉर्ड नहीं बचेगा जब वो राज करेगा, द ब्रांड- पुष्प राज'. बता दें पुष्पा 2 ने 825 हजार से ज्यादा यूएसए प्रीमियर प्री सेल्स के साथ 30 हजार से ज्यादा टिकट बेच दी है. इसकी के साथ यह जल्द ही यूएसए प्रीसेल में 1 मिलियन का आंकड़ा पार करेगी.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का ट्रेलर 17 नवंबर को पटना में रिलीज किया गया. जिसके लिए एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री समेत चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं. अब हाल ही में बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने पुष्पा 2 के ट्रेलर की तारीफों के पुल बांध दिए. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर ट्वीट किया और अल्लू अर्जुन के सामने पार्टी की डिमांड रखी.

ट्रेलर के बारे में क्या बोले राजामौली

एसएस राजामौल ने एक्स पर ट्वीट किया और लिखा, 'वाइल्ड फायर पटना से शुरू हो चुकी है और पूरे देश में फैल रही है. 5 दिसंबर को धमाका होगा. पार्टी के लिए इंतजार नहीं कर सकते पुष्पा'. राजामौली के साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री से अल्लू अर्जुन को बधाईयां आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें विजय देवराकोंडा, डेविड वॉर्नर जैसी हस्तियों ने भी शुभकामनाएं भेजीं. वहीं अल्लू अर्जुन के फैंस भी ट्रेलर से काफी खुश हैं और फिल्म के एक्साइटेड हैं.

पटना में लॉन्च हुआ ट्रेलर

पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में 17 नवंबर को लॉन्च कर दिया गया है. मेकर्स 'पुष्पा 2' के लिए बड़े लेवल की तैयारी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्रमोशन के लिए कई बड़े शहरों का चुनाव किया है. उन शहरों के नाम है- पटना, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, बैंग्लोर और कोच्चि. इसकी शुरुआत 17 नवंबर को पटना से हो गई है. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम रोल में हैं वहीं श्रीलीला ने इसमें स्पेशल डांस नंबर किया है.

पुष्पा 2 के मेकर्स ने यूएसए प्रीमियर प्री सेल में धमाल मचा दिया है. हाल ही में मेकर्स ने इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया. पोस्ट के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, 'कोई रिकॉर्ड नहीं बचेगा जब वो राज करेगा, द ब्रांड- पुष्प राज'. बता दें पुष्पा 2 ने 825 हजार से ज्यादा यूएसए प्रीमियर प्री सेल्स के साथ 30 हजार से ज्यादा टिकट बेच दी है. इसकी के साथ यह जल्द ही यूएसए प्रीसेल में 1 मिलियन का आंकड़ा पार करेगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.