ETV Bharat / state

पत्थरों के नीचे दबाकर नवजात को जिंदा दफनाने की कोशिश, हालत नाजुक - chhindwara hospital

छिंदवाड़ा में मिले नवजात की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. वहीं ऑक्सीजन सपोर्ट में होने की वजह से नवजात बच्चे का एक्स-रे भी नहीं हो पा रहा है.

new born
नवजात
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 10:58 PM IST

छिन्दवाड़ा। बीते दिनों ककराही गांव में पत्थरों के नीचे दबे मिले नवजात की स्थिति जिला अस्पताल में नाजुक बताई जा रही है. ऑक्सीजन सपोर्ट में होने की वजह से नवजात बच्चे का एक्स-रे भी नहीं हो पा रहा है.

नवजात के हाथ में हुआ फ्रैक्चर.

70 किलो वजन के पत्थर के नीचे दबाया गया था नवजात
बता दें कि ककराही गांव में सोमवार को नानू पवार के खेत के किनारे खेल रहे बच्चों को एक नवजात के रोने की आवाज आई. बच्चों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि करीब 70 किलो वजन के पत्थर के नीचे एक नवजात मिट्टी में दबा मिला. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से बच्चे को निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चीटियों ने काट कर बच्चे को कर दिया था घायल
मिट्टी में दबे होने की वजह से नवजात के शरीर को चीटियों ने काटकर कई चोंटे पहुंचा दी थीं. पत्थर के वजन के चलते नवजात का एक हाथ भी फ्रैक्चर हो गया. फिलहाल, जिला अस्पताल में बच्चा ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. हालत नाजुक होने की वजह से एक्स-रे भी नहीं हो पा रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के नाक और मुंह में मिट्टी भर चुकी थी, जिसे साफ करके जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मंदिर में मिला नवजात बच्चा, पुलिस कर रही परिजनों की तलाश

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस को शक है कि अवैध संबंधों के चलते बच्चे का जन्म हुआ होगा. करतूत छिपाने के लिए बच्चे को मिट्टी में दबाकर पत्थर रख दिया गया होगा. इस संबंध में मोहखेड़ पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

छिन्दवाड़ा। बीते दिनों ककराही गांव में पत्थरों के नीचे दबे मिले नवजात की स्थिति जिला अस्पताल में नाजुक बताई जा रही है. ऑक्सीजन सपोर्ट में होने की वजह से नवजात बच्चे का एक्स-रे भी नहीं हो पा रहा है.

नवजात के हाथ में हुआ फ्रैक्चर.

70 किलो वजन के पत्थर के नीचे दबाया गया था नवजात
बता दें कि ककराही गांव में सोमवार को नानू पवार के खेत के किनारे खेल रहे बच्चों को एक नवजात के रोने की आवाज आई. बच्चों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि करीब 70 किलो वजन के पत्थर के नीचे एक नवजात मिट्टी में दबा मिला. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से बच्चे को निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चीटियों ने काट कर बच्चे को कर दिया था घायल
मिट्टी में दबे होने की वजह से नवजात के शरीर को चीटियों ने काटकर कई चोंटे पहुंचा दी थीं. पत्थर के वजन के चलते नवजात का एक हाथ भी फ्रैक्चर हो गया. फिलहाल, जिला अस्पताल में बच्चा ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. हालत नाजुक होने की वजह से एक्स-रे भी नहीं हो पा रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के नाक और मुंह में मिट्टी भर चुकी थी, जिसे साफ करके जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मंदिर में मिला नवजात बच्चा, पुलिस कर रही परिजनों की तलाश

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस को शक है कि अवैध संबंधों के चलते बच्चे का जन्म हुआ होगा. करतूत छिपाने के लिए बच्चे को मिट्टी में दबाकर पत्थर रख दिया गया होगा. इस संबंध में मोहखेड़ पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.