ETV Bharat / state

निरक्षर को साक्षर बनाएंगे अक्षर साथी! सभी अनपढ़ों का करा दो एडमिशन, ताकि कोई न रह जाए अनपढ़ - छिंदवाड़ा में अक्षर साथी की होगी नियुक्ति

मध्यप्रदेश सरकार अगले पांच सालों में 32 लाख से अधिक लोगों को बुनियादी शिक्षा मुहैया कराएगी, इसके लिए रोडमैप (Roadmap To Give Basic Education) भी तैयार है. प्रदेश में करीब सवा करोड़ लोग अनपढ़ (1.25 Crores Illiterate in MP) हैं, यानि जिन्हें शिक्षा का बुनियादी ज्ञान भी नहीं है, सरकार नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (Navbharat Literacy Program for Illiterate) के जरिए 32 लाख निरक्षरों को साक्षर बनाएगी, बाकी को नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के तहत साक्षर बनाया जाएगा. छिंदवाड़ा में 10 हजार अनपढ़ हैं, जिन्हें पढ़ाने के लिए अक्षर साथी की नियुक्ति की जाएगी.

Navbharat literacy program for illiterate MP government appointed Akshar Saathi
निरक्षर को साक्षर बनाएंगे अक्षर साथी
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 1:27 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में 10 हजार से ज्यादा ऐसे अनपढ़ों को चिह्नित किया गया है, जिन्होंने औपचारिक शिक्षा भी नहीं हासिल किया है, जिले में ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें पढ़ना-लिखना बिल्कुल भी नहीं आता है, इन्हें अब पढ़ना-लिखना अभियान एवं नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (Navbharat Literacy Program for Illiterate) के जरिए साक्षर किया जाएगा.

एमपी में सवा करोड़ Illiterate! पांच साल में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से 32 लाख होंगे साक्षर

अनपढ़ों को पढ़ाने की तैयारी

छिंदवाड़ा जिले में साक्षरता दर बढ़ाने (Roadmap To Give Basic Education) के लिए सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 15 साल से अधिक उम्र के वयस्क जो औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए हैं और पढ़ाई की उम्र भी पार कर चुके हैं, ऐसे लोगों को चयनित किया गया है, इन निरक्षर लोगों को अक्षर साथी (MP government appointed Akshar Saathi) के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी.

Navbharat literacy program for illiterate MP government appointed Akshar Saathi
बुनियादी शिक्षा मुहैया कराएंगे अक्षर साथी

अनपढ़ को पढ़ाएंगे अक्षर साथी

छिंदवाड़ा जिले के कुल 10702 लोगों को अक्षर साथी पढ़ाएंगे और साक्षर करेंगे. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अनपढ़ को बुनियादी शिक्षा (1.25 Crores Illiterate in MP) प्रदान करना है, निरक्षर को पढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं, सरकारी-गैर सरकारी संगठनों, संस्थान, व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा, जिन्हें अक्षर साथी कहा जाएगा.

Navbharat literacy program for illiterate MP government appointed Akshar Saathi
निरक्षर को साक्षर बनाएंगे अक्षर साथी

अनपढ़ों को यह पढ़ाना होगा

छिंदवाड़ा जिले में आसक्षरों को नव साक्षर बनाने के लिए कोशिश की जाएगी कि वह अपना नाम अस्पताल बैंक पंचायत के साइनबोर्ड को आसानी से पढ़ सके इसके अलावा हस्ताक्षर करना और अपना नाम पिता का नाम माता का नाम परिवार के सदस्यों का नाम लिख सकें और सरल वाक्य को आसानी से पढ़ लिख सके इसके अलावा संख्याओं का ज्ञान और 2 अंकों का जोड़ और घटाना भी आसानी से आ सके.

छिंदवाड़ा। जिले में 10 हजार से ज्यादा ऐसे अनपढ़ों को चिह्नित किया गया है, जिन्होंने औपचारिक शिक्षा भी नहीं हासिल किया है, जिले में ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें पढ़ना-लिखना बिल्कुल भी नहीं आता है, इन्हें अब पढ़ना-लिखना अभियान एवं नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (Navbharat Literacy Program for Illiterate) के जरिए साक्षर किया जाएगा.

एमपी में सवा करोड़ Illiterate! पांच साल में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से 32 लाख होंगे साक्षर

अनपढ़ों को पढ़ाने की तैयारी

छिंदवाड़ा जिले में साक्षरता दर बढ़ाने (Roadmap To Give Basic Education) के लिए सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 15 साल से अधिक उम्र के वयस्क जो औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए हैं और पढ़ाई की उम्र भी पार कर चुके हैं, ऐसे लोगों को चयनित किया गया है, इन निरक्षर लोगों को अक्षर साथी (MP government appointed Akshar Saathi) के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी.

Navbharat literacy program for illiterate MP government appointed Akshar Saathi
बुनियादी शिक्षा मुहैया कराएंगे अक्षर साथी

अनपढ़ को पढ़ाएंगे अक्षर साथी

छिंदवाड़ा जिले के कुल 10702 लोगों को अक्षर साथी पढ़ाएंगे और साक्षर करेंगे. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अनपढ़ को बुनियादी शिक्षा (1.25 Crores Illiterate in MP) प्रदान करना है, निरक्षर को पढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं, सरकारी-गैर सरकारी संगठनों, संस्थान, व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा, जिन्हें अक्षर साथी कहा जाएगा.

Navbharat literacy program for illiterate MP government appointed Akshar Saathi
निरक्षर को साक्षर बनाएंगे अक्षर साथी

अनपढ़ों को यह पढ़ाना होगा

छिंदवाड़ा जिले में आसक्षरों को नव साक्षर बनाने के लिए कोशिश की जाएगी कि वह अपना नाम अस्पताल बैंक पंचायत के साइनबोर्ड को आसानी से पढ़ सके इसके अलावा हस्ताक्षर करना और अपना नाम पिता का नाम माता का नाम परिवार के सदस्यों का नाम लिख सकें और सरल वाक्य को आसानी से पढ़ लिख सके इसके अलावा संख्याओं का ज्ञान और 2 अंकों का जोड़ और घटाना भी आसानी से आ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.