ETV Bharat / state

कमलनाथ के गढ़ में बगावत, कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से खफा नीरज बंटी पटेल ने किया शक्ति प्रदर्शन, निर्दलीय भरा नामांकन - नीरज बंटी पटेल ने किया शक्ति प्रदर्शन

टिकट बंटवारे के बाद विरोध झेल रही कांग्रेस के लिए कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भी मुसीबत खड़ी हो गई है. चौरई विधानसभा सीट से नीरज बंटी पटेल टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन कमलनाथ ने पूर्व विधायक सुजीत चौधरी पर विश्वास जताया. इसके बाद उन्होंने बगावत करते हुए बड़ी संख्या में गाड़ियों के काफिले के साथ निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया.

Revolt in Kamal Nath stronghold chhindwara
कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से खफा नीरज बंटी पटेल ने किया शक्ति प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 9:33 AM IST

कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से खफा नीरज बंटी पटेल ने किया शक्ति प्रदर्शन

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की चौरई विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना प्रबल हो गई है. यहां कांग्रेस के एक नेता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. टिकट नहीं मिलने से नाराज नीरज बंटी पटेल ने हजारों लोगों के साथ लगभग 70 किलोमीटर का सफर कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा. नीरज ठाकुर कांग्रेस से लगातार टिकट की मांग कर रहे थे. जब टिकट नहीं मिली तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बगावती तेवर दिखाते हुए फॉर्म भर दिया.

1800 वाहनों का काफिला : शुक्रवार को बंटी पटेल ने चौरई विधानसभा क्षेत्र के खामारपानी से रैली निकलते हुए लगभग 1800 गाड़ियों के काफिले के साथ 70 किलोमीटर तक बिछुआ चांद, चौरई और छिंदवाड़ा तक रैली निकाली. इसके बाद पुलिस ग्राउंड से पैदल रैली शहर में कलेक्ट्रेट तक निकाली गई. बंटी पटेल के साथ हजारों युवाओं का काफिला नजर आया. नीरज बंटी पटेल ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं की मांग है कि वे चुनाव लड़े उन्होंने अपनी बात पूर्व सीएम कमलनाथ के सामने भी रख दी थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

रासुका में जेल जा चुके हैं : बंटी का कहना है कि कमलनाथ ने पूर्व विधायक सुजीत सिंह चौधरी को ही मौका दिया. हमेशा से उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है लेकिन पार्टी ने इन्हें मौका नहीं दिया. समर्थकों के कहने पर वे निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. अभी भी मौका है कि कमलनाथ अपने निर्णय पर विचार करें. नीरज बंटी पटेल ने चौरई में किसान आंदोलन के दौरान तत्कालीन एसडीएम को ज्ञापन देने के दौरान ही उनके मुंह में कालिख पोत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने बंटी पटेल के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए रासुका के तहत कार्रवाई की थी. 34 दिनों तक जेल में भी रहे थे. इस केस में बंटी पटेल को बरी कर दिया गया था.

कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से खफा नीरज बंटी पटेल ने किया शक्ति प्रदर्शन

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की चौरई विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना प्रबल हो गई है. यहां कांग्रेस के एक नेता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. टिकट नहीं मिलने से नाराज नीरज बंटी पटेल ने हजारों लोगों के साथ लगभग 70 किलोमीटर का सफर कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा. नीरज ठाकुर कांग्रेस से लगातार टिकट की मांग कर रहे थे. जब टिकट नहीं मिली तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बगावती तेवर दिखाते हुए फॉर्म भर दिया.

1800 वाहनों का काफिला : शुक्रवार को बंटी पटेल ने चौरई विधानसभा क्षेत्र के खामारपानी से रैली निकलते हुए लगभग 1800 गाड़ियों के काफिले के साथ 70 किलोमीटर तक बिछुआ चांद, चौरई और छिंदवाड़ा तक रैली निकाली. इसके बाद पुलिस ग्राउंड से पैदल रैली शहर में कलेक्ट्रेट तक निकाली गई. बंटी पटेल के साथ हजारों युवाओं का काफिला नजर आया. नीरज बंटी पटेल ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं की मांग है कि वे चुनाव लड़े उन्होंने अपनी बात पूर्व सीएम कमलनाथ के सामने भी रख दी थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

रासुका में जेल जा चुके हैं : बंटी का कहना है कि कमलनाथ ने पूर्व विधायक सुजीत सिंह चौधरी को ही मौका दिया. हमेशा से उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है लेकिन पार्टी ने इन्हें मौका नहीं दिया. समर्थकों के कहने पर वे निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. अभी भी मौका है कि कमलनाथ अपने निर्णय पर विचार करें. नीरज बंटी पटेल ने चौरई में किसान आंदोलन के दौरान तत्कालीन एसडीएम को ज्ञापन देने के दौरान ही उनके मुंह में कालिख पोत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने बंटी पटेल के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए रासुका के तहत कार्रवाई की थी. 34 दिनों तक जेल में भी रहे थे. इस केस में बंटी पटेल को बरी कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.