छिंदवाड़ा। कांग्रेस के टिकट पर पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ संपत्ति के मामले में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. चुनाव आयोग को दिये गये हलफनामे में उन्होंने बताया है कि पांच साल पहले वह 98 लाख रुपये सालाना कमाते थे, जबकि अब 2.76 करोड़ रुपये सालाना कमाते हैं. हालांकि, इस मामले में उनकी पत्नी प्रियानाथ काफी आगे हैं, उनकी कमाई 4.18 वार्षिक है.
इतनी आमदनी का बाकायदा उन्होंने आयकर रिटर्न दाखिल करने की जानकारी दी है. नकुलनाथ ने नामांकन के साथ 2013-14 का इनकम टैक्स रिटर्न का ब्यौरा भी दिया है. जिसमें कमाई का जरिया उन्होंने वेतन, ब्याज और किराया बताया है. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने 36.22 लाख कर्ज लेने की बात कही है. उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 615 करोड़ है.
विदेश में है नकुलनाथ का बैंक खाता
नकुल नाथ ने देश के पांच बैंकों का ब्यौरा भी दिया है, जिसमें 5 हजार से लेकर 8 लाख 42 हजार रुपये तक जमा है, उनका एक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा दुबई में हैं, इस बैंक में 8 करोड़ 30 लाख रुपए जमा कराए गए हैं. उनकी पत्नी के सभी खाते दिल्ली की बैंकों में हैं, जिनमें नकदी जमा है.
बॉन्ड-फंड और कंपनियों में निवेश
नकुलनाथ के नाम पर देश की कई कंपनियों में भारी-भरकम निवेश है, इनमें 13 लिस्टेड कंपनियां, 3 नॉन लिस्टेड, 3 बॉन्ड, 14 म्युचुअल फंड हाउस, 5 एनएसएस इंश्योरेंस कंपनियों में करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट है तो वहीं 18 कंपनियों में अलग अलग शेयर हैं. इसके अलावा इमलीखेड़ा की जमीन में स्वयं का नाम और जॉइंट भागीदारी भी है.
कर्जदार भी हैं नकुल नाथ
चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में नकुल नाथ के नाम पर 36 लाख 22 हजार का लोन है तो वहीं उनकी मां अलका नाथ के नाम पर 50 लाख का कर्जा दिखाया गया है.