ETV Bharat / state

विधायकों का संगीतमय विरोध प्रदर्शन, स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की मांग

छिंदवाड़ा जिले के पांच विधायकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायकों ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ संगीतमय विरोध प्रदर्शन किया.

Musical protest by legislators
विधायकों का संगीतमय विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 2:55 AM IST

छिंदवाड़ा। जहां कोरोना संक्रमण के चलते मौत का तांडव चल रहा है. वहां पर राजनीति अपने चरम पर पहुंच रही है. कोरोना का संक्रमण छिंदवाड़ा जिले में अपने पैर पसार चुका है. स्वास्थ्य व्यवस्था जिले में चरमरा चुकी है. सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में लोगों के लिए जगह नहीं बची. ना ऑक्सीजन मिल पा रही है, ना ही इंजेक्शन, ना ही कुछ दवाइयां. इन समस्याओं को लेकर छिंदवाड़ा जिले के सात विधायक में से पांच विधायक ढोलक, मंजीरा और हारमोनियम बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी में है.

  • दोपहर से चल रहा है अनिश्चितकालीन धरना

मुख्य मार्केट फुवारा चौक पर गांधी प्रतिमा के सामने लड़खड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर छिंदवाड़ा के पांच विधायक दोपहर 2 बजे से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कलेक्टर से मांग कि है कि वह लिखित में आश्वासन दे कि व्यवस्थाएं सुचारू रूप से ठीक कर दी जाएगी. तब ही हम धरना प्रदर्शन खत्म करेंगे. वहीं 5 विधायकों ने प्रदर्शन स्थल पर संगीतमय प्रदर्शन कर रहे है. जिसको लेकर ढोलक, मंजीरा और हारमोनियम के साथ विधायक संगितमय गीतों की प्रस्तुति दे रहे है.

'सन्नाटे' के खिलाफ सड़क पर बैंड पार्टी! समारोह में भीड़ बढ़ाने की मांग

  • धरना प्रदर्शन में शामिल हुए विधायक

धरना प्रदर्शन को लेकर पांच विधायक जिसमें परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि, सौसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्णा विधायक निलेश उईके, जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक दीपक सक्सेना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ऑक्टे, समेत कुछ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

छिंदवाड़ा। जहां कोरोना संक्रमण के चलते मौत का तांडव चल रहा है. वहां पर राजनीति अपने चरम पर पहुंच रही है. कोरोना का संक्रमण छिंदवाड़ा जिले में अपने पैर पसार चुका है. स्वास्थ्य व्यवस्था जिले में चरमरा चुकी है. सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में लोगों के लिए जगह नहीं बची. ना ऑक्सीजन मिल पा रही है, ना ही इंजेक्शन, ना ही कुछ दवाइयां. इन समस्याओं को लेकर छिंदवाड़ा जिले के सात विधायक में से पांच विधायक ढोलक, मंजीरा और हारमोनियम बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी में है.

  • दोपहर से चल रहा है अनिश्चितकालीन धरना

मुख्य मार्केट फुवारा चौक पर गांधी प्रतिमा के सामने लड़खड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर छिंदवाड़ा के पांच विधायक दोपहर 2 बजे से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कलेक्टर से मांग कि है कि वह लिखित में आश्वासन दे कि व्यवस्थाएं सुचारू रूप से ठीक कर दी जाएगी. तब ही हम धरना प्रदर्शन खत्म करेंगे. वहीं 5 विधायकों ने प्रदर्शन स्थल पर संगीतमय प्रदर्शन कर रहे है. जिसको लेकर ढोलक, मंजीरा और हारमोनियम के साथ विधायक संगितमय गीतों की प्रस्तुति दे रहे है.

'सन्नाटे' के खिलाफ सड़क पर बैंड पार्टी! समारोह में भीड़ बढ़ाने की मांग

  • धरना प्रदर्शन में शामिल हुए विधायक

धरना प्रदर्शन को लेकर पांच विधायक जिसमें परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि, सौसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्णा विधायक निलेश उईके, जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक दीपक सक्सेना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ऑक्टे, समेत कुछ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.