ETV Bharat / state

Martyr Last Journey Chhindwara: कश्मीर में शहीद हुए जवान भारत यदुवंशी को अंतिम विदाई, मासूम बेटियों ने दी मुखाग्नि तो बिलख उठा पूरा गांव

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 3:45 PM IST

कश्मीर के दुर्गमूला में आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद भारत यदुवंशी को अंतिम विदाई देने के लिए छिंदवाड़ा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. शहीद के गांव का नाम भारत रखा जाएगा और वहां उनकी प्रतिमा स्थापित होगी. (Mass gathered last farewell to martyred) (Bharat Yaduvanshi martyred terrorist encounter) (Bharat name of village after martyr) people gathered a glimpse of martyred

Bharat Yaduvanshi martyred terrorist encounter
शहीद भारत यदुवंशी को अंतिम विदाई के लिए जनसैलाब

छिंदवाड़ा। शहीद भारत यदुवंशी की एक झलक देखने और श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए लोगों ने घंटों इंतजार किया. अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया. शहीद के अंतिम संस्कार में उनकी दो छोटी बेटियों, पिता भी मौजूद रहे. उनके भाई ने मुखाग्नि दी. शहीद के अंतिम नमन करने के लिए प्रदेश के कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल भी पहुंचे.

शहीद भारत यदुवंशी को अंतिम विदाई के लिए जनसैलाब

एक झलक देखने के लिए उमड़े लोग : बता दें कि 15 जून को कश्मीर के दुर्गमूला में 15 जून की शाम ड्यूटी के दौरान भारत यदुवंशी आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए. शहीद भारत यदुवंशी का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम छिंदवाड़ा पहुंचा. वहीं बड़ी संख्या में जनसैलाब उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ा. शनिवार सुबह 10.30 बजे अंतिम संस्कार किया गया.

Rani Laxmibai: वीरांगना लक्ष्मीबाई का 164 वीं बलिदान दिवस, झांसी की रानी के शव को छू भी नहीं सके थे अंग्रेस, नागा साधुओं ने किया था मुकाबला

गांव का नाम होगा भारत : शहीद के घर पर श्रद्धांजलि देने वाले लोगों की भीड़ लगी रही. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अपितु गांव रोहनाकला से लगे ग्राम शंकर खेड़ा में शहीद भारत यदुवंशी का खेत में अंतिम संस्कार किया गया. छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि गांव का नाम बदलकर भारत रखा जाएगा और शहीद भारत यदुवंशी की प्रतिमा लगाई जाएगी.

छिंदवाड़ा। शहीद भारत यदुवंशी की एक झलक देखने और श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए लोगों ने घंटों इंतजार किया. अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया. शहीद के अंतिम संस्कार में उनकी दो छोटी बेटियों, पिता भी मौजूद रहे. उनके भाई ने मुखाग्नि दी. शहीद के अंतिम नमन करने के लिए प्रदेश के कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल भी पहुंचे.

शहीद भारत यदुवंशी को अंतिम विदाई के लिए जनसैलाब

एक झलक देखने के लिए उमड़े लोग : बता दें कि 15 जून को कश्मीर के दुर्गमूला में 15 जून की शाम ड्यूटी के दौरान भारत यदुवंशी आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए. शहीद भारत यदुवंशी का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम छिंदवाड़ा पहुंचा. वहीं बड़ी संख्या में जनसैलाब उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ा. शनिवार सुबह 10.30 बजे अंतिम संस्कार किया गया.

Rani Laxmibai: वीरांगना लक्ष्मीबाई का 164 वीं बलिदान दिवस, झांसी की रानी के शव को छू भी नहीं सके थे अंग्रेस, नागा साधुओं ने किया था मुकाबला

गांव का नाम होगा भारत : शहीद के घर पर श्रद्धांजलि देने वाले लोगों की भीड़ लगी रही. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अपितु गांव रोहनाकला से लगे ग्राम शंकर खेड़ा में शहीद भारत यदुवंशी का खेत में अंतिम संस्कार किया गया. छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि गांव का नाम बदलकर भारत रखा जाएगा और शहीद भारत यदुवंशी की प्रतिमा लगाई जाएगी.

Last Updated : Jun 18, 2022, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.