ETV Bharat / state

दो दिसंबर से चलेगी किसान स्पेशल ट्रेन, छिंदवाड़ा से हावड़ा तक अपने माल बेच सकेंगे किसान

दो दिसंबर से किसानों और व्यापारियों की मांग पर किसान स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इसके लिए सभी पहलुओं पर चर्चा हो गई है. जिसके बाद छिंदवाड़ा से हावड़ा तक पहली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

Special train from December 2
दो दिसंबर से स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 8:38 AM IST

छिंदवाड़ा। किसानों और व्यापारियों की मांग पर दो दिसंबर से किसान स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. नागपुर से आए अधिकारी ट्रेन के समय परिवर्तन को लेकर विचार कर रहे हैं. जिसके बाद 28 अक्टूबर से किसान स्पेशल ट्रेन के रूप में छिंदवाड़ा से हावड़ा तक पहली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

छिंदवाड़ा से 2 दिसंबर को चलेगी ट्रेन

छिंदवाड़ा से हावड़ा तक 2 दिसंबर से चलेगी किसान स्पेशल ट्रेन

डीसीएम नागपुर डिवीजन के अनुराग सिंह बताया कि 2 दिसंबर को छिंदवाड़ा से हावड़ा जाने वाली ट्रेन के संदर्भ में नागपुर मंडल से आए डीसीएल अनुराग सिंह ने रेलवे वीआईपी कक्ष में बैठक ली. जिसमें किसान संघ किसान मोर्चा और व्यापारी शामिल हुए किसानों ने डीसीएम से अपनी मांगों को रखा.

chhindwara news
2 दिसंबर को चलेगी आपके साथ स्पेशल ट्रेन

28 अक्टूबर को चली थी छिंदवाड़ा में पहली स्पेशल किसान ट्रेन

किसान स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को चलाई गई थी. जिसमें सब्जियों और अनाज लेकर उस समय 42 टन सामग्री की बुकिंग की गई थी. जब की वापसी के समय सिर्फ 40-40 किलो के दो पैकेट साथ वापस लाए थे, लेकिन बुकिंग नहीं मिलने के कारण रेलवे इस ट्रेन को बंद कर दिया था. इस ट्रेन के चलने से किसान को 19 हजार रुपए का राजस्व मिला था.

ट्रेन के समय परिवर्तन में लेकर हुई चर्चा, बदला जाएगा समय

ट्रेन सामान ले जाने के समय में परिवर्तन को लेकर किसानों और व्यापारियों ने मांग की, उन्होंने कहा कि सुबह के समय ट्रेन नागपुर पहुंचे, जिससे उनका सामान वहां उतर पाए, वहीं अधिकारी ने भी कहा कि इसे लेकर विचार किया जा रहा है, ट्रेन का समय और पीछे किया जाएगा, हालांकि छिंदवाड़ा से ट्रेन निकलने का समय सुबह 5:10 पर था

पांच राज्यों से होकर निकलेगी किसान स्पेशल ट्रेन

छिंदवाड़ा स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, झारखंड से होकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा पहुंचेगी, इस दौरान वहां माल गाड़ी लगभग 16 स्टेशनों का सफर करते हुए 31 घंटे में हावड़ा पहुंचेगी, किसान व्यापारी इस ट्रेन के साथ जाना चाह रहे हैं, जिससे वह बाहर की मंडी में जाकर बुकिंग कर सकेंगे, और वापस अपने गृह जिले आ सकेंगे, यहां ट्रेन 28 अक्टूबर से चलाई जा रही है.

छिंदवाड़ा। किसानों और व्यापारियों की मांग पर दो दिसंबर से किसान स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. नागपुर से आए अधिकारी ट्रेन के समय परिवर्तन को लेकर विचार कर रहे हैं. जिसके बाद 28 अक्टूबर से किसान स्पेशल ट्रेन के रूप में छिंदवाड़ा से हावड़ा तक पहली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

छिंदवाड़ा से 2 दिसंबर को चलेगी ट्रेन

छिंदवाड़ा से हावड़ा तक 2 दिसंबर से चलेगी किसान स्पेशल ट्रेन

डीसीएम नागपुर डिवीजन के अनुराग सिंह बताया कि 2 दिसंबर को छिंदवाड़ा से हावड़ा जाने वाली ट्रेन के संदर्भ में नागपुर मंडल से आए डीसीएल अनुराग सिंह ने रेलवे वीआईपी कक्ष में बैठक ली. जिसमें किसान संघ किसान मोर्चा और व्यापारी शामिल हुए किसानों ने डीसीएम से अपनी मांगों को रखा.

chhindwara news
2 दिसंबर को चलेगी आपके साथ स्पेशल ट्रेन

28 अक्टूबर को चली थी छिंदवाड़ा में पहली स्पेशल किसान ट्रेन

किसान स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को चलाई गई थी. जिसमें सब्जियों और अनाज लेकर उस समय 42 टन सामग्री की बुकिंग की गई थी. जब की वापसी के समय सिर्फ 40-40 किलो के दो पैकेट साथ वापस लाए थे, लेकिन बुकिंग नहीं मिलने के कारण रेलवे इस ट्रेन को बंद कर दिया था. इस ट्रेन के चलने से किसान को 19 हजार रुपए का राजस्व मिला था.

ट्रेन के समय परिवर्तन में लेकर हुई चर्चा, बदला जाएगा समय

ट्रेन सामान ले जाने के समय में परिवर्तन को लेकर किसानों और व्यापारियों ने मांग की, उन्होंने कहा कि सुबह के समय ट्रेन नागपुर पहुंचे, जिससे उनका सामान वहां उतर पाए, वहीं अधिकारी ने भी कहा कि इसे लेकर विचार किया जा रहा है, ट्रेन का समय और पीछे किया जाएगा, हालांकि छिंदवाड़ा से ट्रेन निकलने का समय सुबह 5:10 पर था

पांच राज्यों से होकर निकलेगी किसान स्पेशल ट्रेन

छिंदवाड़ा स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, झारखंड से होकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा पहुंचेगी, इस दौरान वहां माल गाड़ी लगभग 16 स्टेशनों का सफर करते हुए 31 घंटे में हावड़ा पहुंचेगी, किसान व्यापारी इस ट्रेन के साथ जाना चाह रहे हैं, जिससे वह बाहर की मंडी में जाकर बुकिंग कर सकेंगे, और वापस अपने गृह जिले आ सकेंगे, यहां ट्रेन 28 अक्टूबर से चलाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.