छिंदवाड़ा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बुधवार को छिंदवाड़ा के रोजा इफ्तारी में शामिल होने के बाद दिए बयान पर बवाल मचा ही था, कि गुरुवार को हनुमान जयंती पर सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचे पूर्व सीएम फिर विवादों में घिर गए. सिद्धेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए पूर्व सीएम कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर बीजेपी ने कमलनाथ की हनुमान भक्ति पर सवाल उठा दिए हैं. बीजेपी ने इसे महज दिखावा बताया है.
पंडित ने लगाया तिलक कमलनाथ ने पोछा: दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा के सिमरिया में खुद के द्वारा बनवाए गए प्रदेश के सबसे बड़े हनुमान प्रतिमा के मंदिर सिद्धेश्वर हनुमान पहुंचे थे. इस दौरान वे मुख्य द्वार पर विराजे गणेश जी की पूजा कर रहे थे, तभी पुजारी ने उन्हें तिलक लगाया. जहां तिलक लगाने के बाद ही कमलनाथ ने अपने गले में डाले राम भगवान वाले गमछे से ही तिलक को पोछ डाला. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसी वीडियो को लेकर बीजेपी अब कमलनाथ की भक्ति पर सवाल खड़े कर रही है.
मुंह में राम बगल में छूरी: इस मामले में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान से ने कहा कि कमलनाथ की राम भक्ति और हनुमान भक्ति किसी से छिपी नहीं है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि वह दिखावे के लिए भगवान के पास पहुंचते हैं. असल में उनके मन में भक्ति की कोई भावना होती ही नहीं है. इसे ही कहा जाता है कि मुंह में राम और बगल में छुरी. साफ देखा जा रहा है कि वे पुजारी के द्वारा लगाए गए तिलक को राम भगवान के गमछे से किस तरीके से पोछ रहे हैं. बता दें बुधवार को कमलनाथ रोजा इफ्तारी पार्टी में पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा था कि भाजपा दंगे करवाकर देश को बर्बाद कर देगी, आप लोग सतर्क रहना.