छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे और मध्यप्रदेश के पहले चरण के लिये छह सीटों पर मतदान हो रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री कमनलाथ ने सौंसर विधानसभा क्षेत्र के शिकारकपुर गांव के मतदान केंद्र पर वोट डाला. वह जैसे ही मतदान करने वहां पहुंचे तो वहां की बत्ती गुल हो गयी.
बत्ती गुल होने के बाद सीएम कमलनाथ कैमरे की लाइट के सहारे वोट डालते नजर आए. सीएम कमलनाथ अपने परविवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे. बत्ती गुल होना एक तरह से छिंदवाड़ा माडल की पोल भी खोलता है.
जिस वक्त कमलनाथ छिंदवाड़ा वोट डाल रहे थे, उस वक्त उनके साथ उनकी पत्नी अलकानाथ और बेटे नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ भी वोट डालने पहुंची थीं. इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा के रंगारी खापा में जब भाषण दे रहे थे तब भी बिजली गुल हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने जनरेटर के सहारे भाषण दिया था.