छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिला अस्पताल छिंदवाड़ा को दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर मशीन मुहैया कराई हैंं ताकि लोगों को कोरोना महामारी के दौरान किसी भी प्रकार की चिकित्सा संबंधित समस्या न हो.
- 350 ऑक्सीजन सिलेंडर और 15 वेंटिलेटर मशीन
छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप मार्च में देखने को मिला था. शहर के हालात यह थे कि प्रदेश सरकार ने भी सबसे पहले कोरोना कर्फ्यू छिंदवाड़ा में लगाया था. शहर में मार्च से बिगड़ते हालातों के मद्देनजर कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य दवाइंया भेजना शुरू कर दिया था. पहले उन्होंने जिला अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए. उसके बाद अब 350 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर और 15 वेंटिलेटर मशीन जिला प्रशासन को सौंपे हैं.
टीवी के 'जेठालाल' का आज है बर्थ-डे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स
- पहले भी दे चुके हैं दान
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वर्षों पहले छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की कमी को देखते हुए अपने पिता की स्मृति में महेंद्र नाथ ट्रस्ट द्वारा ब्लड बैंक के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान की थी, जिसके बाद जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना हो पाई थी. इसके बाद से कमलनाथ छिंदवाड़ा के लिए लगातार काम करते आए हैं.
- बीजेपी ने की तारीफ
कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए कमलनाथ की इस पहल की मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में सामूहिक प्रस्ताव पास कर कमलनाथ को धन्यवाद भी दिया. साथ ही उन्होंने कमलनाथ की खूब सराहना भी की है.