छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस दुनियाभर में तबाही मचा रखी है. छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस को लेकर आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर निगम ने आल्हा की राग पर कोरोना वायरस पर गीत तैयार किया है, जिसे कचरा गाड़ी में बजाया जा रहा है. ताकि आम जनता इस गंभीर बीमारी से जागरूक हो सके.
नगर पालिका निगम कमिश्नर राजेश शाही के मुताबिक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कचरा गाड़ी में गाना बजाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके और स्वस्थ रहें.
इतना ही नहीं, इस वायरस से बचाव से जुड़े कई अहम मुद्दों को लेकर गाना बनाया गया है, जो कि सुबह के समय हर वार्ड में सुनाई दे रहा है. वहीं आसपास के लोगों का मानना है कि, यहां एक अच्छी पहल है.
गौरतलब है कि, कोरोना का इलाज सुरक्षा और सतर्कता ही है, जनवरी के बाद अगर आप विदेश से आए हैं, तो स्क्रीनिंग जरूर करवाएं, भले ही आप स्वस्थ ही क्यों न हों. इससे आप और आपके अपने भी सुरक्षित रहेंगे.