छिंदवाड़ा। जिले के इकलहरा के पास अंबाड़ा में देश का इकलौता हिंगलाज माता का मंदिर है, जहां नवरात्रि में लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं. मान्यता है कि यहां माता सती के शरीर का अंश गिरा था, तब से ही यहां माता का विशाल मंदिर है.
इस खास मंदिर में यह भी मान्यता है कि, यहां पर कलस जलाने से भक्तों की हर मुराद पूरी होती है. अंग्रेजों के जमाने में भी इस मंदिर का काफी प्रभाव था, सालों से यहां ज्योती कलश की स्थापना की जाती है. इस साल यहां तीन हजार पांच सौ ज्योती कलशों की स्थापना की गई है.
अंबाड़ा के इस हिंगलाज मंदिर में नवरात्री के दिनों में दूर- दूर से श्रद्धालु भक्ति के रस में झूमते माता के दर्शन करने आते हैं. भारत के अलावा माता हिंगलाज का एक और मंदिर पड़ोसी देश पाकिस्तान के बलूच प्रांत में भी है.