ETV Bharat / state

शादी समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबियत, दो बच्चियों की मौत, 12 लोगों का इलाज जारी

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना के ढोलनखापा के एक विवाह समारोह में खाना खाने के बाद दो बच्चियों की मौत हो गई. 12 लोगों का सिविल अस्पताल में इलाज जारी है. सभी बीमार पांढुर्ना अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा गर्मी के चलते भोजन खराब हो गया होगा और उसे ही लोगों ने खा लिया, जिससे ऐसी स्थिति बनी. (Health deteriorated after eating food) (Death of two girls treatment of 12 people)

Death of two girls treatment of 12 people
दो बच्चियों की मौत
author img

By

Published : May 16, 2022, 7:33 PM IST

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा विकासखंड के ढोलनखापा में एक विवाह समारोह कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 12 लोगों की तबियत बिगड़ गई. लगातार उल्टी-दस्त के कारण 2 बच्चियों की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं ढोलनखापा और कबड़िया के 12 लोग उल्टी-दस्त का शिकार होने पर सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से पांढुर्ना सिविल अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. उल्टी-दस्त के शिकार हुए लोगों का कहना है कि शादी में खाना खाने के बाद उल्टी-दस्त होने लगी थी.

ज्यादा गर्मी से भोजन खराब होने की आशंका : BMO पांढुर्ना डॉक्टर नरेश गोंनाड़ेने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी लगी थी कि शादी समारोह में भोजन करने के बाद लोग बीमार हो गए हैं. 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को सिविल अस्पताल लाया गया जहां सभी का इलाज जारी है. सभी मरीज खतरे से बाहर हैं. हालांकि उन्होंने आशंका जताई है कि गर्मी अधिक मात्रा में पड़ रही है, जिसकी वजह से भोजन खराब हो गया होगा और उस खाने को लोगों ने खाया और फिर तबीयत बिगड़ गई.

MP: बड़ा खुलासा- नेताओं और अपराधियों के गठजोड़ की पोल खोलती तस्वीरें, राज्य की राजनीति में हंगामा

भीषण गर्मी में सावधान रहें : दरअसल, ग्रामीण इलाकों में शादी समारोह में भोजन काफी पहले बन जाता है और फिर उसे परोसा जाता है. गर्मी के दिनों में अक्सर जल्द ही दाल और सब्जियां खराब हो जाती हैं. इसी वजह से ऐसे मामले सामने आते हैं. इस मामले में भी ढोलनखापा में ऐसा ही होने की आशंका जताई जा रही है. छिंदवाड़ा जिले में भीषण गर्मी के चलते तापमान 44 डिग्री तक पहुंच रहा है. वहीं पांढुर्ना में महाराष्ट्र के नागपुर जिले की सीमा से लगे होने की वजह से गर्मी अधिक होती है. सबसे ज्यादा गर्म छिंदवाड़ा जिले में पांढुर्ना इलाका ही होता है. इस वजह से भी गर्मियों में ज्यादातर डायरिया की प्रॉब्लम आती है.

(Health deteriorated after eating food) (Death of two girls treatment of 12 people)

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा विकासखंड के ढोलनखापा में एक विवाह समारोह कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 12 लोगों की तबियत बिगड़ गई. लगातार उल्टी-दस्त के कारण 2 बच्चियों की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं ढोलनखापा और कबड़िया के 12 लोग उल्टी-दस्त का शिकार होने पर सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से पांढुर्ना सिविल अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. उल्टी-दस्त के शिकार हुए लोगों का कहना है कि शादी में खाना खाने के बाद उल्टी-दस्त होने लगी थी.

ज्यादा गर्मी से भोजन खराब होने की आशंका : BMO पांढुर्ना डॉक्टर नरेश गोंनाड़ेने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी लगी थी कि शादी समारोह में भोजन करने के बाद लोग बीमार हो गए हैं. 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को सिविल अस्पताल लाया गया जहां सभी का इलाज जारी है. सभी मरीज खतरे से बाहर हैं. हालांकि उन्होंने आशंका जताई है कि गर्मी अधिक मात्रा में पड़ रही है, जिसकी वजह से भोजन खराब हो गया होगा और उस खाने को लोगों ने खाया और फिर तबीयत बिगड़ गई.

MP: बड़ा खुलासा- नेताओं और अपराधियों के गठजोड़ की पोल खोलती तस्वीरें, राज्य की राजनीति में हंगामा

भीषण गर्मी में सावधान रहें : दरअसल, ग्रामीण इलाकों में शादी समारोह में भोजन काफी पहले बन जाता है और फिर उसे परोसा जाता है. गर्मी के दिनों में अक्सर जल्द ही दाल और सब्जियां खराब हो जाती हैं. इसी वजह से ऐसे मामले सामने आते हैं. इस मामले में भी ढोलनखापा में ऐसा ही होने की आशंका जताई जा रही है. छिंदवाड़ा जिले में भीषण गर्मी के चलते तापमान 44 डिग्री तक पहुंच रहा है. वहीं पांढुर्ना में महाराष्ट्र के नागपुर जिले की सीमा से लगे होने की वजह से गर्मी अधिक होती है. सबसे ज्यादा गर्म छिंदवाड़ा जिले में पांढुर्ना इलाका ही होता है. इस वजह से भी गर्मियों में ज्यादातर डायरिया की प्रॉब्लम आती है.

(Health deteriorated after eating food) (Death of two girls treatment of 12 people)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.