ETV Bharat / state

किसानों को प्रशासन का नहीं खौफ, धड़ल्ले से जला रहे हैं खेतों में पराली - National Green Tribunal

फसल कटाई के बाद किसान खेतों में पराली ना जलाएं इसके लिए जिला प्रशासन ने किसानों पर आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं.

Farmers are burning straw in fields
खेतों में जलाई जा रही पराली
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 10:41 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 1:47 PM IST

छिन्दवाड़ा। जिले में रोजाना किसान हजारों एकड़ में फसल कटाई के बाद पराली जला रहे हैं. जमीनी हकीकत जानने निकले ईटीवी भारत ने जब देखा तो गांव में लगभग सभी किसान पराली जला रहे हैं. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बावजूद भी किसान खेतों में पराली जला रहे है. हालांकि अब प्रशासन ऐसे किसानों पर आपराधिक मामला दर्ज करने जा रहा है.

खेतों में जलाई जा रही पराली

पराली जलाने से खेतों की उर्वरक क्षमता नष्ट होती है. इसके अलावा जनधन की हानि की भी संभावना रहती है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने पराली जलाने वाले किसानों पर आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी किसान बिना खौफ के पराली जला रहे हैं.

इस मामले पर तहसीलदार रायसिंह कुशराम ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने केदारपुर खुर्द और समसवाड़ा गांव के 2 किसान संतोष और मोहन के ऊपर पराली जलाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है. इसके अलावा 11 अन्य किसानों के लिए प्रस्ताव बनाकर चौरई थाने को भेजा गया है. उनका कहना है कि अगर किसान अभी भी पराली जलाना बंद नहीं करते हैं, तो आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

छिन्दवाड़ा। जिले में रोजाना किसान हजारों एकड़ में फसल कटाई के बाद पराली जला रहे हैं. जमीनी हकीकत जानने निकले ईटीवी भारत ने जब देखा तो गांव में लगभग सभी किसान पराली जला रहे हैं. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बावजूद भी किसान खेतों में पराली जला रहे है. हालांकि अब प्रशासन ऐसे किसानों पर आपराधिक मामला दर्ज करने जा रहा है.

खेतों में जलाई जा रही पराली

पराली जलाने से खेतों की उर्वरक क्षमता नष्ट होती है. इसके अलावा जनधन की हानि की भी संभावना रहती है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने पराली जलाने वाले किसानों पर आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी किसान बिना खौफ के पराली जला रहे हैं.

इस मामले पर तहसीलदार रायसिंह कुशराम ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने केदारपुर खुर्द और समसवाड़ा गांव के 2 किसान संतोष और मोहन के ऊपर पराली जलाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है. इसके अलावा 11 अन्य किसानों के लिए प्रस्ताव बनाकर चौरई थाने को भेजा गया है. उनका कहना है कि अगर किसान अभी भी पराली जलाना बंद नहीं करते हैं, तो आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

Last Updated : Apr 30, 2020, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.