छिंदवाड़ा। कलेक्ट्रेट में जिला आपदा प्रबंधन समिति की अहम बैठक हुई. इस बैठक में तय हुआ कि आगामी समय में किस प्रकार से शासन के जो निर्देश आएंगे उसका पालन करना है, इस बैठक में सभी मुख्य अधिकारी और राजनीतिक दल के लोग भी शामिल थे.
इस बैठक में जिले में कोरोना वायरस के प्रभाव से मुक्त रखने को लेकर जो काम किया जा रहा है. उसके कार्यों को लेकर समीक्षा हुई. लॉकडाउन को लेकर सभी ने कहा कि जल्दबाजी ना करें धीरे-धीरे इस दिशा में कदम बढ़ाए जाएं.
3 मई के बाद अन्य जिले द्वारा उठाए गए कदम और उनके प्रभाव को देखते हुए इस दिशा निर्देश में निर्णय लिए जाएंगे, बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण कार्य और दुकान खोलने के साथ आवश्यक वस्तुओं की होने वाली होम डिलीवरी पहले की भांति चलाना, कृषि केंद्र, सीमेंट, लोहा की दुकानें खोलने के संबंध में कहा गया.
इसमें गेहूं उपार्जन केंद्र बढ़ाने, मौसम को देखते ही उपार्जित गेहूं को परिवहन करने के साथ जिला अस्पताल में इमरजेंसी वाले प्रकरणों पर प्राथमिकता से इलाज करने की बात पर मंथन हुआ. साथ ही कपास खरीदी को लेकर भी चर्चा हुई.