छिंदवाड़ा। लगातार हो रही बारिश का असर अब घर की रसोई पर भी नजर आने लगा है. फसलें खराब होने की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, तो वहीं प्याज लोगों के आंसू निकाल रही है.
20 रूपए किलो बिकने वाला प्याज अब बढ़कर 80 रूपए किलो हो गया है और 100 रुपए किलो बिकने वाला लहसुन 200 रुपए बिक रहा है. सौंसर में प्याज बुधवार को 80 रूपए किलो बिका. आवक नहीं होने से कुछ दिनों में 100 और 130 रूपए तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.
सौंसर में प्याज- लहसुन, नासिक, नीमच, रतलाम आदि जिलों से बड़ी मात्रा में आता है. लेकिन प्रदेश और महाराष्ट्र में पिछले 1 महीने से मूसलधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं, जिसके चलते तमाम सब्जियों के साथ- साथ प्याज, लहसुन बर्बाद हो चुके हैं. बाहर से सौंसर में प्याज लहसुन आना पूरी तरह बंद हो चुका है, जिसके कारण फूलगोभी- 80, पालक- 80, मेथी- 120, और अदरक- 130 से लेकर 160 रूपए किलो बिक रही है.