ETV Bharat / state

सब्जियों का आसमान छूती कीमतों ने बिगाड़ा गृहणियों का बजट, प्याज- 80 तो लहसन बिक रहा 200 रूपये किलो - Impaired durations formed

भारी बारिश के कारण फसले बर्बाद हो गई हैं, जिसकी वजह से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, सब्जियों का आसमान छूती कीमतों ने गृहणियों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.

सब्जियों
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 11:25 PM IST

छिंदवाड़ा। लगातार हो रही बारिश का असर अब घर की रसोई पर भी नजर आने लगा है. फसलें खराब होने की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, तो वहीं प्याज लोगों के आंसू निकाल रही है.

छिंदवाड़ा में बढ़े सब्जियों के दाम

20 रूपए किलो बिकने वाला प्याज अब बढ़कर 80 रूपए किलो हो गया है और 100 रुपए किलो बिकने वाला लहसुन 200 रुपए बिक रहा है. सौंसर में प्याज बुधवार को 80 रूपए किलो बिका. आवक नहीं होने से कुछ दिनों में 100 और 130 रूपए तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.

सौंसर में प्याज- लहसुन, नासिक, नीमच, रतलाम आदि जिलों से बड़ी मात्रा में आता है. लेकिन प्रदेश और महाराष्ट्र में पिछले 1 महीने से मूसलधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं, जिसके चलते तमाम सब्जियों के साथ- साथ प्याज, लहसुन बर्बाद हो चुके हैं. बाहर से सौंसर में प्याज लहसुन आना पूरी तरह बंद हो चुका है, जिसके कारण फूलगोभी- 80, पालक- 80, मेथी- 120, और अदरक- 130 से लेकर 160 रूपए किलो बिक रही है.

छिंदवाड़ा। लगातार हो रही बारिश का असर अब घर की रसोई पर भी नजर आने लगा है. फसलें खराब होने की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, तो वहीं प्याज लोगों के आंसू निकाल रही है.

छिंदवाड़ा में बढ़े सब्जियों के दाम

20 रूपए किलो बिकने वाला प्याज अब बढ़कर 80 रूपए किलो हो गया है और 100 रुपए किलो बिकने वाला लहसुन 200 रुपए बिक रहा है. सौंसर में प्याज बुधवार को 80 रूपए किलो बिका. आवक नहीं होने से कुछ दिनों में 100 और 130 रूपए तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.

सौंसर में प्याज- लहसुन, नासिक, नीमच, रतलाम आदि जिलों से बड़ी मात्रा में आता है. लेकिन प्रदेश और महाराष्ट्र में पिछले 1 महीने से मूसलधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं, जिसके चलते तमाम सब्जियों के साथ- साथ प्याज, लहसुन बर्बाद हो चुके हैं. बाहर से सौंसर में प्याज लहसुन आना पूरी तरह बंद हो चुका है, जिसके कारण फूलगोभी- 80, पालक- 80, मेथी- 120, और अदरक- 130 से लेकर 160 रूपए किलो बिक रही है.

Intro:
₹80 किलो प्याज, 200 पर पहुंचा लहसुन....

सब्जियों के बढ़े दामो से बिगड़ रहा रसोई का स्वाद.....

सौसर-- लगातार हो रही बारिश का असर अब घर की रसोई पर भी नजर आने लगा है,बढ़ते हुए प्याज और सब्जियों के दामों के चलते अब लोगों के घरों के खाने का जायजा कड़वा होने लगा है,
क्योंकि ₹20 किलो बिकने वाला प्याज अब बढ़कर ₹80 हो गया है,ओर 100 रुपये किलो बिकने वाला लहसुन 200 रुपये बिक रहा है,सौसर में प्याज बुधवार को ₹80 किलो बिका,आवक नही होने से कुछ दिनों में 100 और ₹130 तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है,

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश ओर महाराष्ट्र में विगत 1 महीने से मुसलधार बारिश,बाढ़ की स्थितियां बनी हुई है, जिसके चलते सब्जियां,प्याज, लहसुन की मंडिया ओर फसल बर्बाद हो चुकी है, बाहर से सौसर में प्याज लहसुन आना पूरी तरह बंद हो चुका है,
जिसके कारण फूलगोभी ₹80, पालक ₹80, मेथी 120, और अदरक 130 से लेकर ₹160 किलो बिक रही है,



Body:बाहर की मंडीयो से नही आ रहा सौसर प्याज...
सौसर में प्याज लहसुन,नासिक,मध्यप्रदेश के नीमच रतलाम आदि जिलों से सौसर में बड़ी मात्रा में आता है, परंतु विगत 1 महीने प्याज की आवक बंद हो गई है,बारीश से प्याज मंडियां बर्बाद कर दी है,इसी के कारण दामो में वर्द्धि हो गई है,वर्तमान में सौसर क्षेत्र के किसानों का ही प्याज सब्जी मार्केट में बिक्री के लिए आ रहा है,
ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में प्याज और लहसुन के दाम और बढ़ने वाले हैं,




Conclusion:प्याज उत्पादक किसान विजय चरपे,गजानन इंगोले ने कहना है कि हमारे पास में सौसर क्षेत्र में जितनी प्याज की खपत होती है, उतनी फसल नहीं है, जिसके कारण प्याज का संकट गहरा सकता है, और आने वाले दिनों में प्याज के दामों में और भारी वृद्धि भी हो सकती है,

सब्जी व्यवसाई पंकज उगद्दे,की बाइट है,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.