छिंदवाड़ा। प्रदेश के पहले चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री के वोट करने के समय पोलिंग बूथ की लाइट चली गई थी और मुख्यमंत्री को कैमरे की रोशनी में वोट डालना पड़ा था. इस मामले में मध्यप्रदेश विद्युत मंडल की अधिकारी ने कोतवाली थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुशवाहा ने बताया कि इमलीखेड़ा फीडर कि अधिकारी जेई विनीता वर्मा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, कि कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा इमली खेड़ा के ट्रांसफार्मर में जी आई तार डालकर मुख्यमंत्री के वोटिंग के समय जानबूझकर विद्युत सप्लाइ रोकी थी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जानबूझकर विद्युत आपूर्ति बाधित करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने एक टीम गठित कर अज्ञात लोगों को ढूंढने का काम शुरू किया है.