छिंदवाड़ा। महाशिवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पातालेश्वर शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. इस मौके पर सांसद नकुल नाथ और प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने भी पूजा की. उन्होंने भोलेनाथ की पूजा कर प्रदेश की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.
बता दें कि पातालेश्वर मंदिर प्राचीन शिव मंदिर है, जहां पर स्वयंभू शिवलिंग विराजित है. जमीन से काफी नीचे विराजमान होने के चलते इस मंदिर को पातालेश्वर कहा जाता है. बताया जाता है कि यहां पर खुद भगवान शिव प्रकट हुए थे. शिवरात्रि के मौके पर दूर-दूर से श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.