छिंदवाड़ा। परासिया रोड में बर्मन की जमीन पर अस्थाई अतिक्रमण करते हुए तकरीबन 10 लोगों के द्वारा झोपड़िया तानी जा रही थी. जिसे नगर निगम ने बुल्डोजर की सहायता से हटाया है. झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को प्रशासन का तानाशाही भरा रवैया बताया. लोगों का कहना है कि प्रशासन ने झोपड़ी हटाने का समय नहीं दिया.
- जारी किया गया था खाली करने के लिए नोटिस
नगर निगम में अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए खुद से झोपड़ी हटाने के लिए कहा था. लेकिन नोटिस के बाद भी किसी ने झोपड़ी नहीं हटाई. नगर निगम के अमले ने पहुंचकर बुलडोजर की सहायता से झोपड़ियों को गिराया.
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाईः प्रशासन ने ढहाया होटल
- कई दिनों से बंद है कचरा से खाद बनाने का काम
बर्मन की जमीन पर नगर निगम ने कचरा से खाद बनाने का प्रोजेक्ट लगाया है. लेकिन पिछले एक साल से बंद होने की वजह से जमीन खाली पड़ी थी. जिसमें धीरे-धीरे लोग कब्जा कर झोपड़ियां तान रहे थे. नगर निगम के अमले ने झोपड़ियां को पहले खाली करवाया और फिर उन्हें जेसीबी की सहायता से गिराया है.
- स्थानीय लोंगो ने किया विरोध, बताया तानाशाही
नगर निगम का अमला जैसे ही अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने इसका विरोध किया. अतिक्रमणकारियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम ने उन्हें एक दिन पहले ही नोटिस जारी किया था. जबकि शहर में कई जगह और भी अवैध अतिक्रमण हैं, लेकिन नगर निगम छोटे लोगों पर ही कार्रवाई करता है.