छिंदवाड़ा। अमृतसर से छत्तीसगढ़ जा रही श्रमिक ट्रेन में सवार लोगों में उस समय अफरा तफ़री मच गई. जब एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हो गई. जब यह खबर रेलवे अधिकारियों के पास पहुंची, तो इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन को पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर लगभग 3 घंटे तक रोका गया.
108 संजीवनी को मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां महिला ने ट्रेन की बोगी में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. माता-पिता के मुताबिक बच्चे का नाम "पांढुर्णा" रखा जाएगा, क्योंकि उसका जन्म पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर हुआ है.
छत्तीसगढ़ की है महिला, काम की तलाश में गए थे अमृतसर
अमृतसर से छत्तीसगढ़ जा रही ट्रेन क्रमांक 04448 में सवार छत्तीसगढ़ निवासी कांतिबाई पति वसंत बंजारे काम की तलाश में पंजाब के अमृतसर गए हुए थे. लॉकडाउन के चलते उन्हें वापस अपने गांव जाने के लिए श्रमिक ट्रेन का सहारा मिला.
जब यह ट्रेन पांढुर्णा शहर के करीब पहुंची तो महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. इस दौरान ट्रेन को पांढुर्णा स्ट्रेशन पर बुधवार की सुबह 10.20 मिनट पर रोका गया, प्रसव होने के बाद यह ट्रेन दोपहर 1.32 बजे रवाना की गई.