छिंदवाड़ा। जिले में राज्य खनिज निगम 58 नई रेत खदानों की नीलामी करने जा रहा है, जिसके लिए 26 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही टेंडर खोले जाएंगे. रेत खदानों को हासिल करने के लिए पूरे प्रदेश भर में उठापटक मची हुई है.
खदान लेने के लिए मची होड़
वर्तमान में जिले की 14 खदानें ठेकेदारों और 3 खदानें पंचायतें चला रही हैं. बाकी खदानों की नीलामी अब की जाएगी. इस समय प्रदेश में नए ठेकेदार भी रेत खदानों में रुचि दिखा रहे हैं, रेत का व्यापार इतना फल फूल रहा है कि किसी और करोबार से जुड़े बड़े व्यापारी भी इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिसके कारण ठेकेदारों में रेत खदानों को लेकर होड़ मची हुई है.
बाहरी ठेकेदारों की भी नजर
नीलामी की जाने वाली अधिकांश खदानें संतरा आंचल (सौसर, रामाकोना) इलाके की हैं, जहां की रेत का अन्य प्रदेशों में मन माफिक दाम मिलता है, इसी कारण इस निलामी पर प्रदेश के अलावा बाहरी ठेकेदारों की भी नजर बनी हुई है.