ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में जल्द खुलेंगी 58 नई रेत खदानें, 26 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

छिंदवाड़ा जिले में कुल 58 नई रेत खदानों की नीलामी राज्य खनिज निगम करेगा, इसके लिए 26 तारीख तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे.

छिंदवाड़ा में जल्द खुलेगी 58 नई रेत खदानें
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 9:49 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में राज्य खनिज निगम 58 नई रेत खदानों की नीलामी करने जा रहा है, जिसके लिए 26 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही टेंडर खोले जाएंगे. रेत खदानों को हासिल करने के लिए पूरे प्रदेश भर में उठापटक मची हुई है.

छिंदवाड़ा में जल्द खुलेंगी 58 नई रेत खदानें

खदान लेने के लिए मची होड़
वर्तमान में जिले की 14 खदानें ठेकेदारों और 3 खदानें पंचायतें चला रही हैं. बाकी खदानों की नीलामी अब की जाएगी. इस समय प्रदेश में नए ठेकेदार भी रेत खदानों में रुचि दिखा रहे हैं, रेत का व्यापार इतना फल फूल रहा है कि किसी और करोबार से जुड़े बड़े व्यापारी भी इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिसके कारण ठेकेदारों में रेत खदानों को लेकर होड़ मची हुई है.

बाहरी ठेकेदारों की भी नजर
नीलामी की जाने वाली अधिकांश खदानें संतरा आंचल (सौसर, रामाकोना) इलाके की हैं, जहां की रेत का अन्य प्रदेशों में मन माफिक दाम मिलता है, इसी कारण इस निलामी पर प्रदेश के अलावा बाहरी ठेकेदारों की भी नजर बनी हुई है.

छिंदवाड़ा। जिले में राज्य खनिज निगम 58 नई रेत खदानों की नीलामी करने जा रहा है, जिसके लिए 26 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही टेंडर खोले जाएंगे. रेत खदानों को हासिल करने के लिए पूरे प्रदेश भर में उठापटक मची हुई है.

छिंदवाड़ा में जल्द खुलेंगी 58 नई रेत खदानें

खदान लेने के लिए मची होड़
वर्तमान में जिले की 14 खदानें ठेकेदारों और 3 खदानें पंचायतें चला रही हैं. बाकी खदानों की नीलामी अब की जाएगी. इस समय प्रदेश में नए ठेकेदार भी रेत खदानों में रुचि दिखा रहे हैं, रेत का व्यापार इतना फल फूल रहा है कि किसी और करोबार से जुड़े बड़े व्यापारी भी इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिसके कारण ठेकेदारों में रेत खदानों को लेकर होड़ मची हुई है.

बाहरी ठेकेदारों की भी नजर
नीलामी की जाने वाली अधिकांश खदानें संतरा आंचल (सौसर, रामाकोना) इलाके की हैं, जहां की रेत का अन्य प्रदेशों में मन माफिक दाम मिलता है, इसी कारण इस निलामी पर प्रदेश के अलावा बाहरी ठेकेदारों की भी नजर बनी हुई है.

Intro:छिंदवाड़ा! जिले की 58 रेत खदानों की नीलामी होने जा रहे हैं वर्तमान में 14 खदानें के द्वारा द्वारा चलाई जा रही है और 6 खदानें पंचायत के द्वारा चलाई जा रही है,
रेत खदानों को हासिल करने के लिए पूरे प्रदेश भर में उठापटक मची हुई है जिनमें से बहुत सी ऐसी खदानी है जो ठेकेदारों के लिए सोने के बराबर है


Body:छिंदवाड़ा जिले में कुल 58 रेत खदान में है जिनकी नीलामी मध्य प्रदेश राज्य खनिज निगम द्वारा की जानी है इन खदानों की नीलामी की प्रक्रिया 26 तारीख तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे यह प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शासन स्तर पर ही टेंडर खोले जाएंगे जिसके बाद नए टेंडर दिए जाएंगे
रेत माफिया छिंदवाड़ा जिले में काफी सक्रिय है और रेत का व्यापार बड़े स्तर पर फल फूल रहा है वही जिले की 58 खदानों पर छोटे ही नहीं बड़े-बड़े ठेकेदारों की भी नजर है रेत खदानों को हासिल करने के लिए पूरे प्रदेश में उठापटक मची हुई है जिले की 58 खदानों की नीलामी रखी गई है इसमें से अधिकांश खदानें ऐसी है जिन्हें रेत ठेकेदार सोने की खदान से कम नहीं आते दरअसल संतरा आंचल( सौसर, रामाकोना) की इन खदानों से निकलने वाली रेट नंबर 1 क्वालिटी की रेट महाराष्ट्र में मनमाने दामों पर बेची जाती है
प्रदेश भर में सत्ता परिवर्तन के होने के बाद से नए ठेकेदार भी रेत खदानों में रुचि दिखा रहे हैं रेत का व्यापार इतना फल फूल रहा है कि बड़े व्यापारी इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं इसे देखकर स्थानीय ठेकेदार और बाहर के ठेकेदारों में रेत खदानों को लेकर होड़ मची हुई है किसे रेत खदान मिलेगी
28 तारीख को पूरी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी वर्तमान में 14 खदानें ठेकेदारों द्वारा चलाई जा रही है और 3 खदानें पंचायतों के द्वारा चलाई जा रही है शेष बची खदानों की नीलामी की जाएगी

बाईट 01- मनीष पालेवार , खनि अधिकारी ,छिंदवाड़ा


Conclusion:
Last Updated : Nov 22, 2019, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.