रतलाम: विद्युत विभाग के ट्रांसफॉर्मर से ऑयल चोरी कर किसानों को परेशान करने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. इस चोर गिरोह ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर से ऑयल चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 40 लीटर ट्रांसफॉर्मर ऑयल और 75 लीटर जहरीली शराब भी बरामद की है.
ऑयल चोरी होने की वजह से खराब हो रहे थे ट्रांसफॉर्मर
गौरतलब है कि रतलाम में ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी की कई घटनाएं सामने आई थी. इस पर एसपी अमित कुमार ने प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद बिलपांक थाना पुलिस को चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. दरअसल, सिंचाई के सीजन में ट्रांसफॉर्मर जलने की कई घटनाएं सामने आ रही थीं, जिसमें से अधिकांश मामलों में ट्रांसफॉर्मर खराब होने का कारण तेल चोरी हो जाना सामने आया था. ट्रांसफॉर्मर ऑयल चोरी करने वाले गिरोह ने किसानों के साथ-साथ विद्युत विभाग की नाक में दम कर रखा था.
- रतलाम के कबाड़खानों में क्या ढूंढ रही पुलिस, 100 जगह कर चुकी छापेमारी
- 'भूलवश चोरी हो गई, मैं बाहर बैठा था अंदर ये गया था', पकड़े जाने पर चोरों की सफाई
5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई शिकायतों के बाद बिलपांक थाना पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया, ''मुखबिर से मिली सूचना पर टवेरा वाहन को रोक कर तलाशी ली गई. आरोपी राकेश भाटी व उसके साथियों के कब्जे से 40 लीटर ट्रांसफॉर्मर ऑयल और 75 लीटर कच्ची जहरीली शराब मिली है. पूछताछ करने पर आरोपियों ने ट्रांसफॉर्मर ऑयल चोरी करके बेचने की बात स्वीकार की है.'' बिलपांक थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों और चोरी के ऑयल की खरीद फरोख्त करने वाले नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है.