छिंदवाड़ा। देश की संसद में पास हुए नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मंगलवार को छिंदवाड़ा नागरिक मंच ने दो किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया.
शहर के दशहरा मैदान से शुरू हुई दो किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा में जिले के गांव-गांव से कई लोगों ने पहुंचकर इस बिल का समर्थन किया. इस दौरान लोगों ने हाथों में तिरंगा और सीएए के समर्थन की तख्ती लेकर अपना समर्थन दर्ज कराया.
इस लंबी तिरंगा यात्रा का समापन दशहरा मैदान में भारत माता की आरती के साथ हुआ इस दौरान सभी समर्थक मौजूद रहे.