छतरपुर। रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर खजुराहो में महिलाओं ने सड़क पर ही चूल्हे पर रोटीयां सेकी. इन महिलाओं का कहना था कि बढ़ती महंगाई के कारण उन्हें अब फिर से उसी पुराने जमाने की ओर लौटना पड़ेगा.
महिलाओं ने जलाया सड़क पर चूल्हा
इन महिलाओं का कहना था कि बढ़ती महंगाई के कारण उन्हें अब फिर से उसी पुराने जमाने की ओर लौटना पड़ेगा, जब महिलाएं चूल्हे से खाना बनाती थी. उनका यह भी कहना था कि इन्हें प्रधानमंत्री के द्वारा उज्जवला योजना के अंतर्गत जो फ्री सिलेंडर दिए गए थे वह भी नहीं मिले. ऐसे में निश्चित रूप से केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने में प्रशासनिक कमी देखी गई, जिसके कारण इन महिलाओं को धरना और प्रदर्शन करने की आवश्यकता पड़ी. महिलाओं द्वारा इस प्रदर्शन के दौरान साथ में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी रोटी बनाई. ऐसे प्रदर्शन को देखने के लिए स्थानीय लोगों का हुजूम लगा रहा.