ETV Bharat / state

छतरपुर: भीषण गर्मी में जलसंकट की समस्या से जूझ रहे हैं लोग, जिम्मेदारों ने मूंदी आखें - bamnora news

ग्राम पंचायत बमनोरा में लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. 2-2 किलोमीटर दूर तक जाकर रात में पानी लाना पड़ता है. वहीं जिम्मेदार भी इस ओर कोई कदम नहीं उठा रहे है.

जल संकट
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 5:32 PM IST

छतरपुर। ग्राम पंचायत बमनोरा में लोग जलसंकट से जूझ रहे हैं. 7 हजार की आबादी वाली इस पंचायत में 20 वार्ड हैं. कई वार्ड में लोगों को पानी की समस्या का समाना करना पड़ रहा है. पानी के मुख्य स्रोत कुएं और हैंडपंप सूख गया है. जहां भी पानी उपलब्ध है, वहां लोगों को लंबी कतारे लगानी पड़ती है. सरपंच अरविंद कुमार जैन ने क्षेत्र में पानी का टैंकर भेजकर जल्द ही समस्या के निराकरण की बात कही है.

जल संकट

वार्ड नम्बर 2 और 7 में लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है, स्थानीय मिट्ठू खान का कहना है कि उनके वार्ड नं 2 में करीब चार-पांच सौ लोग रहते हैं. वहीं पानी के स्रोत कुआं और हैंडपम्प सूख गए हैं. जहां पानी मिलता है वहां लम्बी-लम्बी कतारे लगानी पड़ती है तब जाके एक दो डिब्बा पानी मिल पाता है. उन्होंने बताया कि 2-2 किलोमीटर दूर तक जाकर रात में पानी लाना पड़ता है.

ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच सिर्फ जहां से पैसा मिलता है वहीं पर काम करते है और कहीं ध्यान नहीं देते. ग्रामीणों ने कहा की सरपंच से शिकायत करने पर भी सिर्फ कोई कदम नहीं उठाया जाता है.

छतरपुर। ग्राम पंचायत बमनोरा में लोग जलसंकट से जूझ रहे हैं. 7 हजार की आबादी वाली इस पंचायत में 20 वार्ड हैं. कई वार्ड में लोगों को पानी की समस्या का समाना करना पड़ रहा है. पानी के मुख्य स्रोत कुएं और हैंडपंप सूख गया है. जहां भी पानी उपलब्ध है, वहां लोगों को लंबी कतारे लगानी पड़ती है. सरपंच अरविंद कुमार जैन ने क्षेत्र में पानी का टैंकर भेजकर जल्द ही समस्या के निराकरण की बात कही है.

जल संकट

वार्ड नम्बर 2 और 7 में लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है, स्थानीय मिट्ठू खान का कहना है कि उनके वार्ड नं 2 में करीब चार-पांच सौ लोग रहते हैं. वहीं पानी के स्रोत कुआं और हैंडपम्प सूख गए हैं. जहां पानी मिलता है वहां लम्बी-लम्बी कतारे लगानी पड़ती है तब जाके एक दो डिब्बा पानी मिल पाता है. उन्होंने बताया कि 2-2 किलोमीटर दूर तक जाकर रात में पानी लाना पड़ता है.

ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच सिर्फ जहां से पैसा मिलता है वहीं पर काम करते है और कहीं ध्यान नहीं देते. ग्रामीणों ने कहा की सरपंच से शिकायत करने पर भी सिर्फ कोई कदम नहीं उठाया जाता है.

Intro:
बून्द बून्द को तरस रहा आदिवासीयों का टोला।

जलस्रोत पढ़े कई दिनों से खराब सरपंच पर लागये ग्रामीणों ने गम्भीर आरोप।।Body:बड़ामलहरा।।मध्य प्रदेश आज कल सूखा से जूझ रहा जगह जगह पानी की तंगी है लेकिन जहाँ पानी है वहा हेण्डपम्प खराब पढ़े है ।
ऐसा मामला ग्राम पंचायत बमनोरा में देखने मिला है।
ग्राम पंचायत बमनोरा जनपद पंचायत बड़ामलहरा की बड़ी पंचायतों में से एक पंचायत है जहां की आवादी करीबन 7हजार के लगभग है और 20 बार्ड है।
लेकिन वार्ड नम्बर 2 एंव 7 में पीने के पानी कीभारी समस्या से बार्डवासी गुजर रहे है स्थानीय मिट्ठू खान ने बताया है हमारे वार्ड नं 2 करीबन चार पांच सौ लोंग निवास कर रहे पानी के स्रोत कुआ और हैंडपम्प सूख गया है
जहा पानी मिलता है वहा लम्बी लम्बी कतारे लगानी पड़ती है जब जाके एक दो डिव्वा पानी मिल पाता है ।
हम लोंगो को करीबन दो किलोमीटर से पानी रात को 2 बजे से पानी भरने जांना पड़ता है तब जाके दो दो डिव्वा पानी मिल पाता है वही हमारे मुहल्ला के सभी लोंगो ने सरपंच अरविन्द्र कुमार जैन से शिकायत भी और पीने के पानी की मांग रखी लेकिन कोई कदम नही उठाये गए।
वही एक दिन सरपंच ने कहा कि दो चार दिन में एक बार टैंकर भेज दिया जाएगा लेकिन जनता कोई टैंकर से पानी नही मिल रहा जहा बड़े लोंगो का निर्माण काम चलता है वहा पंचायत के टैंकर अपनी सेवाएं देते है और बड़े लोंगो से सेवा शुल्क बासूल लिया जाता है।Conclusion:ऐसा ही मंजर आदिवासी मुहल्ला वार्ड नं 7 के लोंग पानी की तंगी से ग़ुस्साये बैठे है जहाँ एक हेण्डपम्प में पर्याप्त पानी है और करीबन पांच छह सौ लोंगो का पानी का पूरा काम इसी हेण्डपम्प से चलता था लेकिन यहां ग्राम पंचायत के आलाअधिकारियों एंव सरपंच को कोई ताललोकात नही है आदिवासी मुहल्ला की महिलाएं बड़ी परेशानी का सामना कर रही है।
यहां हेण्डपम्प में काफी पानी है लेकिन हेण्डपम्प करीबन 15 दिनों से खराब पड़ा हुया है जिसकी शिकायत सरपंच अरविन्द्र जैन से रहवासियो द्वारा की गई लेकिन स्थिति ज्यो की त्यों है आज तक कोई सुधार कार्य नही किया गया।
ग्रामीणों ने सरपंच अरविन्द्र जैन पर गम्भीर आरोप लगाए है कि सरपंच को जहा पैसों की आय हो वहां काम करते है जहाँ कोई पैसों का काम नही वहां उन्हें कोई मतलब नही रहता है आदिवासियों ने बताया है हमारे आदिवासियों को किसी प्रकार की कोई मूलभूत सुबिधाये नही दी जा रही ना किसी आदिवासी परिबार कोई आवास नही दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.