छतरपुर। जिले में गौरिहार तहसील के ग्राम पंचायत अभऊ में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायत अभऊ को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है. इसी के साथ लवकुशनगर एसडीएम अविनाश रावत को कंटेनमेंट एरिया के इंसीडेंट कमाण्डर के रूप में नियुक्त किया गया है.
कंटेनमेंट एरिया में सर्विलेंस हेतु दल का गठन किया गया है जिसमें लवकुशनगर एसडीएम अविनाश रावत, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, एसडीओपी पूरनलाल प्रजापति और मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.पी.द्विवेदी शामिल रहेंगे. कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही उक्त एरिया के समस्त निवासियों को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य रहेगा.
इलाके में एंट्री ,एक्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जाएगी. समस्त वार्डवार फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता जैसे एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एलएचबी एवं सुपरवाईजर टीम वाइज एपीसेंटर से प्रति टीम 50-50 घरों का भ्रमण कर जानकारी नोडल अधिकारी आईडीएसपी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. समस्त कोरोना संक्रमण के पॉजीटिव केस के परिजन/निकट सम्पर्क को होम क्वारेंटाइन कराया गया है.
इसी के साथ संदिग्ध संक्रमित कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए समस्त संबंधितों को होम क्वारेंटाइन कराया जाएगा, जिनको होम क्वारेंटाइन किया गया है उनका प्रतिदिन फॉलोअप लिया जाएगा. जब तक की केस की रिपोर्ट निगेटिव न आ जाए. इंसिडेंट कमाण्डर कंटेनमेंट एरिया को सैनेटािज कराया जाना सुनिश्चित करेंगे. कंटेनमेंट एरिया में कार्यरत समस्त कार्यकर्ता पीपीई प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे.