छतरपुर। जिले से करीब 43 किलोमीटर दूर खजुराहो में स्थित मंदिर, पूरे विश्व में अपनी अनोखी कलाकृतियों के लिए जाने जाते हैं. दुनिया में भगवान विष्णु के हजारों मंदिर हैं, लेकिन 'खजुराहो' में दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां भगवान विष्णु के 52 अवतारों को दर्शाया गया है. मंदिर में भगवान विष्णु की एक विशाल प्रतिमा है, जिसके चारों ओर भगवान विष्णु के अवतारों की कलाकृतियां बनी हैं.
लगभग हजार साल पुराना है मंदिर
मंदिर का निर्माण लगभग एक हजार साल पहले हुआ था जो कि आज भी अपनी अनोखी बनावट के लिए जाना जाता है. वामन मंदिर खजुराहो के प्रमुख मंदिरों में से एक है . मंदिर कि प्रतिमा खंडित होने कि वजह से पूजी नहीं जाती, लेकिन ये दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां भगवान विष्णु के 52 अवतारों को एक साथ दर्शाया गया है.
खजुराहो की गाइड श्याम रजक बताते हैं कि दुनिया में कहीं पर भी वामन मंदिर जैसा दूसरा मंदिर मौजूद नहीं है , जहां भगवान विष्णु के 52 अवतारों को दिखाया गया हो.
वामन मंदिर खजुराहो में मौजूद तमाम मंदिरों में अपनी एक अलग पहचान बनाया हुआ है. यही वजह है कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक इस मंदिर में जरूर आते हैं. मंदिर को बेहतर करने के लिए पुरातत्व विभाग भी वहां मौजूद खंडित प्रतिमाओं की देखरेख कर रहा है.