ETV Bharat / state

किसी ने नहीं सुनी फरियाद तो टॉवर पर चढ़कर कूदने लगा शख्स, फिर ऐसे उतरा नीचे

छतरपुर में एक शख्स कन्हैयालाल कुशवाहा टॉवर पर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी दी. बाद में जैसे-तैसे उसे समझाकर उतारा गया. कन्हैयालाल कुशवाहा का आरोप है कि उसने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, तो दबंग बृज गोपाल शिवहरे ने उसके ऊपर अवैध शराब का केस बनवा दिया. बाद में जान से मारने की धमकी भी दी, इसलिए उसे ऐसा कदम उठाना पड़ा.

टॉवर पर चढ़ गया शख्स
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 11:43 AM IST

छतरपुर। शहर में एक शख्स के टॉवर पर चढ़ने का मामला सामने आया है. गल्ला मंडी स्थित टॉवर पर चढ़ा युवक वहां से कूदकर आत्महत्या की धमकी दे रहा था. जब लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों की समझाइश पर वह नीचे आने को तैयार हुआ.

टॉवर पर चढ़ गया शख्स

टॉवर पर चढ़ने वाला कन्हैयालाल कुशवाहा सरानी गांव का उपसरपंच है. उसका आरोप है कि उसने अपनी पंचायत में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, तो गांव के दबंग बृज गोपाल शिवहरे ने उसके ऊपर अवैध शराब का केस बनवा दिया. बाद में जान से मारने की धमकी भी दी. इस बात से परेशान कन्हैया ने शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद उसने टॉवर पर चढ़ना उचित समझा.

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कन्हैया को भरोसा दिलाया कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. मामला चाहे जो भी हो, पर इतना तो तय है कि आम जन अपनी समस्या और आवाज सरकार और उनके नुमाइंदों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. शायद यही वजह है कि लोगों को इस तरह का तरीका अपनाकर अपना पक्ष रखना पड़ रहा है.

छतरपुर। शहर में एक शख्स के टॉवर पर चढ़ने का मामला सामने आया है. गल्ला मंडी स्थित टॉवर पर चढ़ा युवक वहां से कूदकर आत्महत्या की धमकी दे रहा था. जब लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों की समझाइश पर वह नीचे आने को तैयार हुआ.

टॉवर पर चढ़ गया शख्स

टॉवर पर चढ़ने वाला कन्हैयालाल कुशवाहा सरानी गांव का उपसरपंच है. उसका आरोप है कि उसने अपनी पंचायत में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, तो गांव के दबंग बृज गोपाल शिवहरे ने उसके ऊपर अवैध शराब का केस बनवा दिया. बाद में जान से मारने की धमकी भी दी. इस बात से परेशान कन्हैया ने शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद उसने टॉवर पर चढ़ना उचित समझा.

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कन्हैया को भरोसा दिलाया कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. मामला चाहे जो भी हो, पर इतना तो तय है कि आम जन अपनी समस्या और आवाज सरकार और उनके नुमाइंदों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. शायद यही वजह है कि लोगों को इस तरह का तरीका अपनाकर अपना पक्ष रखना पड़ रहा है.


---------- Forwarded message ---------
From: Jai Prakash Shrivas <jaiprakash.shrivas@etvbharat.com>
Date: Sat, 6 Apr 2019, 12:36 am
Subject: स्टोरी स्लग_ छतरपुर टॉवर पर चढ़ा युवक 
To: Madhya Pradesh Desk <mpdesk@etvbharat.com>


एमपी_छतरपुर
रिपोर्ट_जयप्रकाश
स्टोरी स्लग_ छतरपुर टॉवर पर चढ़ा युवक 
डेट_06/04/2019

●अपना पक्ष रखने चढ़ना पड़ा टॉवर पर ..

● गांव के सरपंच से प्रताड़ित है उप सरपंच ..

● गांव का उप सरपंच है कन्हैयालाल कुशवाहा ..

● भरस्टाचार की कहानी कर रहा अपनी जुबानी बयां ..

● आसानी से कोई सुनने तैयार नहीं था तो अपनाया ये रास्ता ..

छतरपुर में एक युवक के टॉवर पर चढ़ाने का मामला सामने आया है। जहां न्याय न मिल पाने के कारण आत्महत्या करने के लिए टॉवर पर चढ़ गया।

टॉवर पर चढ़ता देख लोग पहले तो समझे कि कोई टॉवर का ही कर्मचारी है पर ज़ाब उसने हल्ला करना शुरू किया तो बात कुछ और समझ आई और सभी स्तब्ध भी रह गए।

मामला शहर के गल्ला मंडी स्थित बीएसएनएल टॉवर का है जहां युवक अपनी जान पर खेलकर टॉवर पर चढ़ गया और टॉवर से कूदकर मरने की धमकी देने लगा। जिसकी सूचना किसी ने पुलिस तक पहुंचाई।

मामले की जानकारी लगाने पर कोतवाली पुलिस मिउके पर पहुंच गई और काफी मान मुनौवाल के बाद उसे टॉवर से उतारा।

जानकारी के मुताबिक कन्हैया लाल कुशवाहा नाम का युवक जो कि सरानी गांव का उपसरपंच है। उसका कहना है कि उसने अपनी पंचायत में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो गांव के दबंग बृज गोपाल शिवहरे ने उसके ऊपर अवैध शराब का केस बनवा दिया था। जिससे वह प्रताड़ित होकर आज टॉवर पर आत्महत्या के लिए चढ़ गया है।

बता दें कि इस तरह नार्मल फरियादी तरीके से उसकी कोई भी नहीं सुन रहा था तो उसने पब्लिकसिटी स्टंट कर लोगों, शाशन, प्रशाशन तक अपनी बात पहुँचाने का यह सरल और शशक्त माध्यम अख्तियार किया।

बाईट- कन्हैयालाल कुशवाहा (टॉवर पर चढ़ने वाला युवक)
बाईट- लालचंद लालवानी (व्यापारी नेता)

मामला चाहे जो भी हो पर इतना यो तय है कि आम जन अपनी समस्या और आवाज़ सरकार और उनके नुमाइंदों तक नहीं पहुंचा पा रहे। और अगर वह पहुंचाते भी हैं तो उनकी कोई सुनता भी नहीं और शायद यह उसी बात का नतीजा ही कि लोगों को अपनी बात रखने के लिऐ इस तरह से स्टंट कर अपनी जान पर खेलकर अपना पक्ष रखना पड़ रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.