छतरपुर। शहर में एक शख्स के टॉवर पर चढ़ने का मामला सामने आया है. गल्ला मंडी स्थित टॉवर पर चढ़ा युवक वहां से कूदकर आत्महत्या की धमकी दे रहा था. जब लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों की समझाइश पर वह नीचे आने को तैयार हुआ.
टॉवर पर चढ़ने वाला कन्हैयालाल कुशवाहा सरानी गांव का उपसरपंच है. उसका आरोप है कि उसने अपनी पंचायत में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, तो गांव के दबंग बृज गोपाल शिवहरे ने उसके ऊपर अवैध शराब का केस बनवा दिया. बाद में जान से मारने की धमकी भी दी. इस बात से परेशान कन्हैया ने शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद उसने टॉवर पर चढ़ना उचित समझा.
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कन्हैया को भरोसा दिलाया कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. मामला चाहे जो भी हो, पर इतना तो तय है कि आम जन अपनी समस्या और आवाज सरकार और उनके नुमाइंदों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. शायद यही वजह है कि लोगों को इस तरह का तरीका अपनाकर अपना पक्ष रखना पड़ रहा है.