छतरपुर। 14 साल की काजल सिंह बघेल ने एमपी शूटिंग अकेडमी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. काजल जल्द ही 5 सालों के लिए भोपाल जाएगी जहां पर राइफल शॉट गन से जुड़ी हुई तमाम बारीकियों को सीखेगी. 5 साल में होने वाला खर्च भी एकेडमी द्वारा ही उठाया जाएगा.
5 सालों में काजल सिंह तकरीबन 126 राउंड फायर करते हुए शॉट गन की रोजाना प्रैक्टिस करेगी. आपको बता दें कि लगभग 1 दिन का खर्च 12 से 14 हजार का होगा जिसे अकादमी द्वारा ही उठाया जाएगा. 5 सालों में अकेडमी काजल सिंह को अंतर्राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार करेगी, ताकि आने वाले समय में वह देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सके. आने वाले समय में अभिनव बिंद्रा राजवर्धन राठौर की तरह काजल सिंह भी अपना नाम रोशन करना चाहती है.
काजल ने बताया कि वो कबड्डी की नेशनल प्लेयर थी. उसके पास दो राष्ट्रीय पदक हैं, जो उसने कबड्डी खेलते हुए जीते थे. फिटनेस को देखते हुए छतरपुर जिले के खेल अधीक्षक अबिद्रा सिंह ने उसे शूटिंग शॉट गन में किस्मत आजमाने की बात कही. काजल ने अपने पिता के साथ पहुंचकर फिजिकल टेस्ट दिया और पहले ही टेस्ट में उसका सेलेक्शन हो गया.
काजल की इस उपलब्धि से उसके माता-पिता बेहद खुश हैं. काजल के माता पिता का कहना है कि इतनी कम उम्र में उनकी बेटी ने जो उपलब्धि हासिल की है, उससे वो बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. काजल के माता पिता का कहना है कि आने वाले समय में उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी भारत की तरफ से खेलते हुए ओलंपिक एशियाड जैसे अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लेते हुए भारत का नाम रोशन करेगी. क्षेत्र के लोग भी काजल की उपलब्धि से बेहद खुश हैं सभी को उम्मीद है कि आने वाले समय में काजल सिंह भारत की तरफ से खेलते हुए नजर आएगी.