ग्वालियर: कांच मिल स्थित सेंगर सिक्योरिटी एंड लेबर सर्विस एजेंसी के दफ्तर में ईपीएपओ ने रेड मारी है. इस दौरान सिक्योरिटी कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया और रेड मारने आई ईपीएफओ की टीम के साथ अभद्रता की. वहीं कार्रवाई के दौरान जब ईपीएफओ टीम को शिकायत से जुड़े जरूरी दस्तावेज, रिकॉर्ड और कम्प्यूटर मिला, तो मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने सभी सबतों को उनसे छीन लिया.
ईपीएफओ ने सिक्योरिटी एजेंसी पर मारी रेड
भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों ने इस मामले की शिकायत हजीरा थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने सिक्योरिटी एजेंसी के 5 नामजद कर्मचारियों सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि ईपीएफओ अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा कर्मचारियों के पीएफ का भुगतान पिछले कई सालों से नहीं किया जा रहा है. गड़बड़ी की इस सूचना पर ईपीएफओ की टीम जांच करने सेंगर सिक्योरिटी के ऑफिस पहुंची थी.
पीएफ जमा ना करने की मिली थी शिकायत
दरअसल, सेंगर सिक्युरिटी एजेंसी नगर निगम, पुरातत्व विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों में ठेके पर सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराती है. साल 2014 से 2022 तक कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं कराया है. जिसकी जांच करने ईपीएफओ की टीम ग्वालियर के कांच मिल स्थित सेंगर सिक्योरिटी एजेंसी के दफ्तर पहुंची थी. जहां एजेंसी के कर्मचारियों ने रेड के दौरान जमकर हंगामा किया और कार्रवाई में बाधा डाली.
कंपनी के कर्मचारियों ने काटा हंगामा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय के आयुक्त सत्यवर्धन गौतम के निर्देश पर अधिकारियों की टीम प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में रेड की कार्रवाई करने पहुंची थी. कार्रवाई के दौरान अधिकारियों के हाथ महत्वपूर्ण दस्तावेज रिकॉर्ड और कंप्यूटर लगा. जरूरी कागजात और कंप्यूटर का सीपीयू जब्त कर टीम जाने लगी, तो कर्मचारियों ने हंगामा करते हुए अधिकारी से जरूरी कागजात और सीपीयू छीन लिया. इसका विरोध करने पर अधिकारियों के साथ अभद्रता की गई. जिसके चलते टीम को वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ा.
- ड्रग्स सप्लाई के लिए महिला को बनाया मोहरा, सीहोर से इंदौर जाती थी तस्करी करने
- मंडला में EOW का छापा, दैनिक वेतनभोगी के घर-ऑफिस से मिली 3 करोड़ से अधिक की अवैध प्रॉपर्टी
5 नामजद कर्मचारियों पर मामला दर्ज
हालांकि, हंगामा, विवाद और जब्त दस्तावेज रिकॉर्ड कम्प्यूटर और सीपीयू को छीने जाने की शिकायत हजीरा थाना पुलिस से की गई. जिसके बाद पुलिस ने डीके अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, महेश ठाकुर, ओम नारायण शर्मा, सुनील सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने कहा, " शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा."