छतरपुर। जिले के बमनोरा थाना क्षेत्र के रामटोरिया तिहारे पर लगभग 12 बजे बस और बोलेरो की टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो सवार कई यात्री घायल हो गई. बस रामटोरिया से आ रही थी, जबकि बोलरो सागर रोड की तरफ से आ रही थी. इसी दौरान बोलेरो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पीछे से बस में जा टकराई. फिलहाल इस हादसे से कोई जनहानि नहीं हुई है.
मौके पर पहुंची बमनोरा पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां घायलों का इलाज जारी है. इस दौरान थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया कि, बोलेरो चालक सामने बस को देख घबरा गया और टक्कर हो गई.