ETV Bharat / state

बस से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, हादसे में कई घायल - बमनोरा थाना क्षेत्र

छतरपुर में रामटोरिया चौराहे पर एक बस और कार में टक्कर हो गई. जिससे कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

accident between car and bus in chhatarpur
कार और बस में टक्कर
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 2:44 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 2:59 PM IST

छतरपुर। जिले के बमनोरा थाना क्षेत्र के रामटोरिया तिहारे पर लगभग 12 बजे बस और बोलेरो की टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो सवार कई यात्री घायल हो गई. बस रामटोरिया से आ रही थी, जबकि बोलरो सागर रोड की तरफ से आ रही थी. इसी दौरान बोलेरो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पीछे से बस में जा टकराई. फिलहाल इस हादसे से कोई जनहानि नहीं हुई है.

बस को पीछे से बोलेरो ने मारी टक्कर

मौके पर पहुंची बमनोरा पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां घायलों का इलाज जारी है. इस दौरान थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया कि, बोलेरो चालक सामने बस को देख घबरा गया और टक्कर हो गई.

छतरपुर। जिले के बमनोरा थाना क्षेत्र के रामटोरिया तिहारे पर लगभग 12 बजे बस और बोलेरो की टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो सवार कई यात्री घायल हो गई. बस रामटोरिया से आ रही थी, जबकि बोलरो सागर रोड की तरफ से आ रही थी. इसी दौरान बोलेरो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पीछे से बस में जा टकराई. फिलहाल इस हादसे से कोई जनहानि नहीं हुई है.

बस को पीछे से बोलेरो ने मारी टक्कर

मौके पर पहुंची बमनोरा पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां घायलों का इलाज जारी है. इस दौरान थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया कि, बोलेरो चालक सामने बस को देख घबरा गया और टक्कर हो गई.

Intro:तेज रफ्तार बुलोरो बस में टकराई,बुलोरो सवार आधा दर्जन सवार घायल।

घायलों का इलाज जारी।Body:बड़ामलहरा//छतरपुर जिले के बमनोरा थाना अंतर्गत रामटोरिया तिहारे पर करीबन 12 बजे के दरम्यान रामटोरिया से आ रही वस हिन्द के राजा एंव सागर रोड से आ रही बुलोरो कार बस के बगल हिस्से में टकरा गई जिससे बुलोरो सवार लोंगो को मामूली चोटें आई है ।
मौके पर बमनोरा पुलिस ने सभी घायलों को डायल 100 एंव 108 एमबोलेंश की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहा घायलों का इलाज जारी है।


Conclusion:मौके पर बमनोरा थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया है कि सवारी वस रामटोरिया से आ रही थी बुलोरो कार सागर रोड पर तेज रफ्तार चली आ रही उसी वक्त बुलोरो चालक सामने वस को देख घवरा गया और बस के बगल में टकरा गया ।
जिसमे बुलोरो सवार आधा दर्जन सवार घायल हो गए।
सभी घायलों को डायल 100 एंव 108 एमबोलेंश की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा में इलाज जाती है।

कंट्रोब्यूटर टिंकू गोस्वामी बड़ामलहरा।

वाइट थानाप्रभारी बमनोरा संजय बेदिया
Last Updated : Feb 9, 2020, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.