छतरपुर। जिला अस्पताल छतरपुर में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई गर्भवती महिला को जिस बरामदे में लिटाया गया, वहां कचरे का ढेर लगा हुआ था, जबकि प्रसूति कक्ष के बाहर भी गंदगी फैली हुई है. जिसके चलते वहां कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है. लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
पत्नी का इलाज कराने आये अनिल रैकवार ने बताया कि जिला अस्पताल में हर जगह गंदगी फैली है. अस्पताल में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. मरीज और उसके परिजन इसी गंदगी में रहने को मजबूर हैं. मामले में एडीएम प्रेम सिंह चौहान का कहना है कि जल्द ही इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से बात की जाएगी और जल्द से जल्द इस समस्या को हल किया जायेगा.