छतरपुर। बिजावर पुलिस ने चोरों का जुलूस निकाला है. बिजावर में एक सप्ताह पहले नितिन तिवारी की दुकान के बाहर रखी ट्रॉली चोर चोरी कर ले गए थे. मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई ट्रॉली भी जब्त की है.
पुलिस ने चोरों पर कसा शिकंजा, गिरफ्तार कर निकाला जुलूस - Police clamp down on thieves
पुलिस ने गठोरा निवासी धर्मेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, भवानीदीन यादव , देशराज साहू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सबक सिखाते हुए चोरों को नगर के मुख्य मार्गों से जुलुस निकाला और साथ ही नारे लगवाए,
पुलिस ने चोरों पर कसा शिकंजा
छतरपुर। बिजावर पुलिस ने चोरों का जुलूस निकाला है. बिजावर में एक सप्ताह पहले नितिन तिवारी की दुकान के बाहर रखी ट्रॉली चोर चोरी कर ले गए थे. मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई ट्रॉली भी जब्त की है.
Intro:ट्रैक्टर की ट्राली चुराने वाले पकड़े,चोरों का पुलिस ने निकाला जुलूस ,
1 सप्ताह पूर्व चोरों ने बिजावर से नितिन तिवारी पत्रकार की दुकान के बाहर रखी रात में ट्रॉली चुरा ली थी जो बारदात सी सी टीव्ही कैमरे में कैद हो गयी पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गुरुवार को नवागत थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने अपने अमले के साथ चोरों को गठोरा गांव से पकड़ा,और चोरों के कब्जे से ट्राली बरामद पुलिस ने सबक सिखाते हुए चोरों का नगर बिजावर में जुलुस निकाला साथ ही नारे लगवाए,Body: पुलिस ने आरोपियों के पास से ट्रैक्टर में इस्तेमाल की जाने वाली ट्राली को जप्त कर लिया साथी नगर के मुख्य मार्गों से आरोपियों का जलूस निकालाConclusion: पुलिस ने गठोरा निवासी धर्मेंद्र यादव देवेंद्र यादव भवानीदीन यादव देशराज साहू रों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
बाईट-1-मनीष मिश्रा (थाना प्रभारी बिजावर)
1 सप्ताह पूर्व चोरों ने बिजावर से नितिन तिवारी पत्रकार की दुकान के बाहर रखी रात में ट्रॉली चुरा ली थी जो बारदात सी सी टीव्ही कैमरे में कैद हो गयी पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गुरुवार को नवागत थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने अपने अमले के साथ चोरों को गठोरा गांव से पकड़ा,और चोरों के कब्जे से ट्राली बरामद पुलिस ने सबक सिखाते हुए चोरों का नगर बिजावर में जुलुस निकाला साथ ही नारे लगवाए,Body: पुलिस ने आरोपियों के पास से ट्रैक्टर में इस्तेमाल की जाने वाली ट्राली को जप्त कर लिया साथी नगर के मुख्य मार्गों से आरोपियों का जलूस निकालाConclusion: पुलिस ने गठोरा निवासी धर्मेंद्र यादव देवेंद्र यादव भवानीदीन यादव देशराज साहू रों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
बाईट-1-मनीष मिश्रा (थाना प्रभारी बिजावर)