छतरपुर। लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है, जिसमें प्रशासन ने नियमों के साथ दुकानों का खोलने के आदेश जारी किए हैं. शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शराब खरीदने की इजाजत दी गई है, वहीं छतरपुर जिले के सरबई में शराब ठेकेदार निर्धारित दर से ज्यादा शराब बेचने के मामलें में नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी ने देशी ठेकों को सील कर कार्रवाई की है.
दरअसल जिले में निर्धारित रेट से अधिक दर पर शराब बेचने के मामले में नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी ने सरबई देशी ठेका को सील कर दिया है. यहां लगातार अधिक दाम में शराब बेची जा रही थी, जब इसकी जानकारी नायब तहसीलदार को लगी तो वह खुद ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे जहां उन्होंने रंगे हाथों शराब ठेकेदार को पकड़ा. इसी के साथ तहसीलदार को ठेके पर कोई दस्तावेज नहीं मिला और ठेके को सील कर दिया.