छतरपुर। वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने गुरुवार को जिले के बड़ामलहरा पहुंचकर भारी बारिश में खराब हुई फसलों का जायजा लिया. खराब फसलों का निरीक्षण करने के बाद मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने किसानों से चर्चा कर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है.
इसके अलावा बृजेन्द्र सिंह राठौर ने टीकमगढ़ और सागर के कई गांवों के फसलों का जायजा लिया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह और कांग्रेस के तमाम नेताओं ने टीकमगढ़ जिले की सीमा धसान नदी पर प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
बृजेन्द्र सिंह राठौर का कहना है कि जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं, उन्हें सर्वे कराकर नियमानुसार पूरा मुआवजा दिया जायेगा. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार किसानों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है. बृजेन्द्र सिंह का कहना है कि प्रदेश की सरकार किसानों के हित के लिए लगातार काम कर रही है.