छतरपुर। विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में युवा कर्तव्य सेवा संघ के अध्यक्ष गौरव सिंह विक्की भैया के नेतृत्व में नगर परिषद खजुराहो अंतर्गत खर्रोही की समास्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.
![Chhatarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:18:48:1600685328_mp-chr-02-khajuraho-laparwahi-mpc10029_21092020160457_2109f_1600684497_1098.jpg)
नगर परिषद के अंर्तगत खर्रोही गांव एक महत्वपूर्ण गांव हैं जिसमे लगभग 5000 आबादी वाला गांव है जिससे नप द्वारा अनिमितताओं देखने मिलती रही हैं, गांव के साथ सौतेला रवैया अपनाया जाता हैं क्योंकि खजुराहो-खर्रोही सड़क मार्ग लगभग 3 पंचवर्षीय से खटाई में पड़ा है जिससे लोगों में काफी रोष है. नाराज ग्रमीणों ने नप पर गांव का विकास न करने के आरोप लगाए है.
युवा कर्तव्य सेवा संघ के नेतृत्व में नगर परिषद सीएमओ लखन लाल तिवारी को ज्ञापन दे कर जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं दी जाने की मांग की गई हैं.