छतरपुर। जिले के ईसानगर गांव के पंचायत सचिव को सागर लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पंचायत सचिव ने सरपंच से बिल पास करने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की थी.
पंचायत सचिव अशोक गोस्वामी ने ईसानगर सरपंच से बिल पास करने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत सरपंच महेंद्र गुप्ता ने सागर लोकायुक्त से की. मामले पर तुरंत संज्ञान में लेते हुए सागर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की, जिसके तहत सचिव अशोक गोस्वामी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि ईसानगर सरपंच ने पंचायत सचिव पर 25 हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. जिसके तहत लोकायुक्त सागर की टीम ने मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.