छतरपुर। कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉक डाउन लगा हुआ है. ऐसे में छतरपुर के नौगांव में कांच के शोरूम में देसी शराब बिक रही है. जिसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार ने मौके पर जाकर जायजा लिया, जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर आज शोरूम को सील कर दिया गया.
नौगांव नगर के नवीन सब्जी मंडी स्थित नगर पालिका की दुकानों में बने कांच के शो रूम में तहसीलदार ने छापामार कार्रवाई करते हुए, लगभग दो पेटी अवैध रूप से बिक रही देसी शराब को जब्त की है.
तहसीलदार बीपी सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने ड्राइवर के साथ मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की तो कांच की दुकान के अन्दर से लगभग दो पेटी देसी शराब जिसमें 44 क्वार्टर सादा और 35 क्वार्टर देशी मसाला शराब मिली थी. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब जब्त कर संतोष कोरी पर मामला दर्ज कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की.
इस मामले की जानकारी कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और एसपी कुमार सौरभ को लगी तो तहसीलदार बीपी सिंह और एसडीओपी श्रीनाथ सिंह बघेल ने कलेक्टर एसपी के आदेश पर कांच के शोरूम वाली दुकान को सील कर दिया है.