खजुराहो। सातवां खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho Film Festival) 5 दिसंबर से शुरू हो गया है, जो 11 दिसम्बर तक चलेगा. फिल्म फेस्टिवल (khajuraho film festival start on December 5) में गोविंदा से लेकर कई बड़े अन्य कलाकार शामिल हो रहे हैं. आए दिन कोई ना कोई कलाकार और बॉलीवुड से जुड़े लोग इसमें में शामिल होने आ रहे हैं. इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी में आज जाने-माने पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी पहुंचे.
फुटपाथ पर चाय की चुस्की लेते नजर आए सिंगर दलेर मेहंदी
पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के खजुराहो पहुंचने पर प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और ऑटोग्राफ भी लिए. दलेर बॉलीवुड में जाना माना नाम है. इनका असली नाम दलेर सिंह है लेकिन संगीत की दुनिया में इनको दलेर मेहंदी के नाम से जाना जाता है. सिंगर मंदिरों के भ्रमण पश्चात फुटपाथ पर चाय भी पी और लोगों से चर्चा भी की. वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए दलेर ने कहा कि खजुराहो के पर्यटन को एक बार फिर से बढ़ोतरी होगी चार-पांच महीने बाद यहां का पर्यटन व्यवसाय फिर से पटरी पर आएगा.