छतरपुर। नौगांव के एक्सीलेंस स्कूल खेल मैदान में नौगांव मेला महोत्सव का शुभारंभ हो चुका हैं. गुरूवार से शुरू हुए इस मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक नीरज दीक्षित ने किया. इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे मुख्य नगरपालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक और आम जनता मौजूद रही.
उद्घाटन के बाद विधायक नीरज दीक्षित ने मेले में लगी दुकानों का भ्रमण किया और सुविधाओं का जायजा लिया साथ ही मेले में आए दुकानदारों और आगंतुकों से चर्चा भी की. मीडिया से बात करते हुए विधायक नीरज दीक्षित ने कहा कि यह मेला ऐतिहासिक मेला है और यह नौगांव की शान है. हम प्रयास करेंगे कि इस मेले में लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान करें.