ETV Bharat / state

MP Chhatarpur: निर्माण कार्य अधूरा होने के बाद भी करा दिया लोकार्पण, राशि भी निकाली - विधायक से कराया लोकार्पण

छतरपुर जिले की ग्राम पंचायत सिंगरावन खुर्द में सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से अधूरे पड़े निर्माण कार्य को कागजों में पूरा दिखा कर भुगतान निकाल कर भ्रष्टाचार किया गया है. सरपंच, सचिव ने क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित को भी गुमराह करते हुए अधूरे पड़े निर्माण कार्य का लोकार्पण करावा लिया. उद्घाटन का पत्थर भी लगवा दिया. लोकार्पण होने के दो साल बाद भी निर्माण की स्थिति जस की तस है.

Inauguration done after construction work incomplete
निर्माण कार्य अधूरा होने के बाद करा दिया लोकार्पण
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 4:57 PM IST

छतरपुर। जिले के नौगांव इलाके की ग्राम पंचायत सिंगरावन खुर्द के ददरी गांव में 2 लाख 70 हजार की राशि से निर्मित तोरण द्वार का लोकार्पण कर दिया गया लेकिन ये तोरण द्वार अभी अधूरा है. इसके बाद भी राशि निकाल ली गई है. ये द्वार विधायक निधि से निर्मित किया है लेकिन अधूरा पड़ा है. क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित ने अपनी विधायक निधि 2लाख 70 हजार की राशि से निर्मित एक अधूरे तोरण द्वार का दो साल पहले लोकार्पण किया और लोकार्पण के दो साल बाद भी तोरण द्वार अधूरा पड़ा है.

विधायक से कराया लोकार्पण : क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित ने ग्राम पंचायत सिंगरावन खुर्द के ददरी गांव में तोरण द्वार निर्माण के लिए सन 2019 में अपनी विधायक निधि से राशि पंचायत को दी थी. पंचायत के सरपंच सचिव ने तोरण द्वार का निर्माण तो कराया लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया. अधूरे निर्माण पर ही अपनी चहेती फर्मों के फर्जी बिल बाउचर लगाकर फर्जी तरीके से भुगतान निकाल लिया. इतना ही नहीं सरपंच, सचिव ने विधायक नीरज दीक्षित को गुमराह करके आधे अधूरे तोरण द्वार का लोकार्पण भी उन्हीं के हाथों करा दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

जांच कराने का भरोसा : सरपंच व सचिव ने अधूरे पड़े तोरण द्वार पर विधायक नीरज दीक्षित के लोकार्पण उद्घाटन का पत्थर भी तोरण द्वार पर लगवा दिया. इस मामले में पंचायत के प्रभारी सचिव ब्रजेंद रिछारिया का कहना है कि निर्माण अधूरा है. अभी लोकार्पण नहीं हुआ. लोकार्पण का पत्थर तो ऐसे ही लगा दिया था, जब लोकार्पण होगा तो डेट बदला देंगे. वहीं, नौगांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भागीरथ प्रसाद तिवारी का कहना है कि मामले की जांच करवाएंगे.

छतरपुर। जिले के नौगांव इलाके की ग्राम पंचायत सिंगरावन खुर्द के ददरी गांव में 2 लाख 70 हजार की राशि से निर्मित तोरण द्वार का लोकार्पण कर दिया गया लेकिन ये तोरण द्वार अभी अधूरा है. इसके बाद भी राशि निकाल ली गई है. ये द्वार विधायक निधि से निर्मित किया है लेकिन अधूरा पड़ा है. क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित ने अपनी विधायक निधि 2लाख 70 हजार की राशि से निर्मित एक अधूरे तोरण द्वार का दो साल पहले लोकार्पण किया और लोकार्पण के दो साल बाद भी तोरण द्वार अधूरा पड़ा है.

विधायक से कराया लोकार्पण : क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित ने ग्राम पंचायत सिंगरावन खुर्द के ददरी गांव में तोरण द्वार निर्माण के लिए सन 2019 में अपनी विधायक निधि से राशि पंचायत को दी थी. पंचायत के सरपंच सचिव ने तोरण द्वार का निर्माण तो कराया लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया. अधूरे निर्माण पर ही अपनी चहेती फर्मों के फर्जी बिल बाउचर लगाकर फर्जी तरीके से भुगतान निकाल लिया. इतना ही नहीं सरपंच, सचिव ने विधायक नीरज दीक्षित को गुमराह करके आधे अधूरे तोरण द्वार का लोकार्पण भी उन्हीं के हाथों करा दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

जांच कराने का भरोसा : सरपंच व सचिव ने अधूरे पड़े तोरण द्वार पर विधायक नीरज दीक्षित के लोकार्पण उद्घाटन का पत्थर भी तोरण द्वार पर लगवा दिया. इस मामले में पंचायत के प्रभारी सचिव ब्रजेंद रिछारिया का कहना है कि निर्माण अधूरा है. अभी लोकार्पण नहीं हुआ. लोकार्पण का पत्थर तो ऐसे ही लगा दिया था, जब लोकार्पण होगा तो डेट बदला देंगे. वहीं, नौगांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भागीरथ प्रसाद तिवारी का कहना है कि मामले की जांच करवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.