छतरपुर। जिले के नौगांव क्षेत्र के बिलहरी गांव में बीते 1 अप्रैल को एक सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए झांसी ले जाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक बिलहरी गांव का निवासी अरविंद प्रजापति अपनी गेहूं की फसल को लेकर घर आ रहा था, तभी वो ट्रॉली से गिर गया. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. युवक के इलाज में उसके परिवार ने लाखों रुपए खर्च कर दिए, वहीं मृतक के पिता अपाहिज हैं. युवक के ऊपर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. ट्रैक्टर मालिक लखन साहू ने पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं की है. साथ ही प्रशासन का भी ध्यान इस ओर नहीं है. पीड़ित परिवार में तीन लड़कियां हैं, जिनकी शादी की जिम्मेदारी भी मृतक पर थी, लेकिन उसकी मौत से पूरे परवार पर अब संकट छा गया है.