छतरपुर। जिले के बिजावर में आग से जलने का मामला सामने आया है. लखनगुवां गांव के एक किसान के खेत पर बने घर में आग लग गई. खेत में लगी पराली से आग लगी है. आग इतनी तेजी से फैली कि किसान प्रागी अहिरवार के घर तक पहुंच गई. आग में घर को जलता देख प्रागी ने घर के अंदर बंधे गाय के बछडे़ को बाहर निकालने की कोशिश की, तभी मकान का छप्पर गिर गया.
करीब तीन घंटे इंतजार के बाद 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची. देर से पहुंची एंबुलेंस पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं. छप्पर गिरने से प्रागी 60 फीसदी जल गया है. घायल को डायल 100 की मदद से बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल रेफर कर किया दिया गया.
घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. बिजावर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को एंबुलेंस नही मिलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.