छतरपुर। मध्यप्रदेश में जहरीले शराब के कई मामले निकलकर सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला छतरपुर जिले के परेथा गांव में सामने आया, जहां शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति का इलाज अभी भी किया जा रहा है. जहरीले शराब पीने से जिन चार लोगों की मौत हुई थी उनमें से तुलसीदास भी एक था. तुलसीदास की उम्र लगभग 45 साल थी. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी सहित,3 बेटियों और 2 बेटों को छोड़ गया है.
कुछ महीनों बाद ही है बेटी की शादी
मृतक तुलसीदास की सबसे बड़ी बेटी की शादी 27 मई को होनी है. मृतक की दूसरी बेटी ने बताया की 'पापा ने ही बड़ी दीदी की शादी तय की थी. कुछ ही महीनों बाद दीदी की शादी है लेकिन अब खुद पापा ही नही है. ऐसे में दीदी की शादी कैसे होगी और अब परिवार का क्या होगा. कुछ समझ मे नही आ रहा है.' मृतक की बेटी का कहना है कि उसे समझ नही आ रहा है कि पापा की मौत कैसे हो गई, पापा न तो इतनी शराब पीते थे न ही शराब के आदि थे.
बच्चों की आगे की पढ़ाई का संकट
मृतक तुलसीदास के दो बेटे भी है बड़ा बेटा 12 साल का है और एक 10 साल का है. मृतक के बेटे का कहना है कि 'उसके पापा रोज शराब नहीं पीते थे, पापा हम लोगों को पढ़ाया भी करते थे, हम 4 भाई बहनों की पढ़ाई के बारे में पापा रोज जानकारी लेते थे कि हम कितना पढ़ रहे हैं. गौरतलब है कि मृतक के कुल 5 बच्चे है जिसमे से 4 बच्चे पढ़ते है और कुछ महीनों बाद बड़ी बेटी की शादी है, तो वहीं तुलसीदास की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है उसे यह समझ नही आ रहा है आखिर कैसे अचानक उसके पति की मौत हो गई.
अभी तक नही मिली आर्थिक सहायता
परेथा गांव में हुए शराब कांड के बाद जिला प्रशासन ने मृतक परिवार के लोगों को दो-दो लाख रुपए देने की बात कही थी, लेकिन मृतक परिवारों के पास किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता नहीं पहुंची है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द पीड़ितों को आर्थिक मदद मुहैया करा दी जाएगी.
विद्युत विभाग के कर्मचारी काट गए लाइट
मृतक के भतीजे का कहना है कि कुछ ही महीनों बाद उसकी बेटी की शादी है परिवार में गम का माहौल है ऐसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी खेत की लाइट काट कर चले गए. फसल लगभग तैयार हो गई है और अगर सही समय पर फसल को पानी नहीं मिला तो फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी. ऐसे में परिवार ना सिर्फ आर्थिक संकटों से जुझेगा बल्कि शादी में भी अड़चनें आएंगी.
तुलसीदास की मौत के बाद परिवार के सामने कई आर्थिक संकट मंडराने लगे हैं. 27 मई को बेटी की शादी है तो विद्युत विभाग के कर्मचारी खेत की लाइट भी काट कर चले गए. फिलहाल जिला प्रशासन ने आर्थिक मदद देने की जो बात कही थी, वह भी अभी तक पीड़ित परिवारों को नहीं मिली है.
जहरीली शराब से मौत पर भड़की कांग्रेस, उमा भारती और सीएम पर साधा निशाना
हरपालपुर में जहरीली शराब से 4 की मौत
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के हरपालपुर तहसील के ग्राम परेथा में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत का मामला सामने आया था. हरपालपुर के ग्राम परेथा में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के घुटाई से अवैध तरीके से जहरीली शराब लाई गई थी, जिसको पीने से 4 लोगों की मौत हो चुकी है.